Union Budget 2024 for MP: सोना-चांदी, मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और ये चीजें हो गईं सस्ती

एमपी तक

ADVERTISEMENT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट.
mp_news
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अब जीरो से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा

point

न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की कमाई इनकम टैक्स फ्री

point

स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया

Union Budget 2024 Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया. उनका बजट भाषण 1 घंटे 23 मिनट तक चला. बजट में सैलरीड क्लास को थोड़ी राहत मिली है. न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है. यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है. 

इसके अलावा अब जीरो से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 7 लाख रुपये तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपये तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी. 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी. 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है. इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इसके बाद सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी. इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है. 

बजट में गरीब, महिलाएं और युवा फोकस में: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- अंतरिम बजट में हमने गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. पूर्ण बजट भी इन पर केंद्रित है. हमारा कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर है, विकसित भारत के लिए ये पहली प्राथमिकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की 9 प्राथमिकताओं को गिनाया. इनमें एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास , रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ, अगली पीढ़ी में सुधार शामिल है. 

बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ

कैंसर दवा, 
सोना-चांदी, 
प्लेटिनम, 
मोबाइल फोन, 
मोबाइल चार्जर, 
बिजली के तार, 
एक्सरे मशीन, 
सोलर सेट्स, 
लेदर और सीफूडस
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स बैन

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Union Budget 2024 For MP Live: 3 लाख तक की कमाई होगी कर मुक्त, सोना-चांदी होगा सस्ता

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT