MP Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, जबलपुर-सिवनी समेत इन जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. कुछ दिनों पहले जहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं अब एक बार फिर पारा लुढ़कता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम ने बदला मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी गुजरात के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है. रविवार को जबलपुर, उमरिया, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मलाजखंड और पचमढ़ी में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं नर्मदापुरम जबलपुर, सिवनी और मंडला जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई.
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट!
मौसम विभाग ने डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी और मंडला जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं उमरिया, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नरसिंहपुर, सिंगरौली, नर्मदापुरम, कटनी और सीधी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
तापमान में हुई गिरावट
रविवार को दतिया में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा. वहीं शिवपुरी के पिपरसमा में 5.1 डिग्री, ग्वालियर में 6.9 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 7.0 डिग्री और छतरपुर के बिजावर में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान की बात करें तो रीवा में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा.
ये भी पढें:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT