कौन हैं कलेक्टर किशोर कन्याल? जिन पर ‘ट्रक ड्राइवर की औकात’ मामले में हुआ ये बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

hajapur collector video, shajapur collector aukat bayan, shajapur collector viral video, Madhya Pradesh News in Hindi, Latest Madhya Pradesh News in Hindi, Madhya Pradesh Hindi Samachar,
hajapur collector video, shajapur collector aukat bayan, shajapur collector viral video, Madhya Pradesh News in Hindi, Latest Madhya Pradesh News in Hindi, Madhya Pradesh Hindi Samachar,
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल सुर्खियों में आ गए हैं. ट्रक ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा में बात करने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और सीएम मोहन यादव ने उन्हें शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है. जिस कलेक्टर किशोर कन्याल की निंदा की जा रही है, वे अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं.

कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी. शाजापुर में मीटिंग के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर्स की मीटिंग में औकात दिखाने की बात कही थी. कलेक्टर के इस रवैये की खूब निंदा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ड्राइवर के सवाल पर आगबबूला हो गए कलेक्टर, कहा- ‘औकात क्या है तुम्हारी…’ VIDEO वायरल

देखिए वायरल वीडियो…

ADVERTISEMENT

बेसहारा लोगों को किया था आमंत्रित

फिलहाल शाजपुर कलेक्टर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन वे अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. फरवरी 2023 में किशोर कान्याल की बेटी की शादी थी. उस समय किशोर कान्याल ग्‍वालियर नगर निगम में कमिश्नर थे. शादी एक होटल से की गई थी, जिसमें कान्‍याल ने बेसहारा लोगों को आमंत्रित किया था और उन्हें खुद खाना खिलाया था. किशोर कन्याल की बेटी भी खाना परोसते हुए नजर आई थीं. उनकी सादगी भरे ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

दरअसल, चर्चा के बीच कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा. इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो. इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रिया है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा- यही लड़ाई है हमारी कोई औकात नहीं है. कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है. कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है.”

ADVERTISEMENT

सीएम ने गंभीरता से लिया मामला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया. इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे. अधिकारी को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए. सीएम यादव ने कहा कि सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Breaking: ड्राइवर की ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, शाजापुर से हटाया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT