MP में मोहर्रम के जुलूस में बवाल, खंडवा और राजगढ़ में लहराए फिलिस्तीन के झंडे, हो सकती है कार्रवाई

जय नागड़ा

ADVERTISEMENT

Palestine flags in Muharram: मध्य प्रदेश भर में निकाले गए मुहर्रम जुलूस में बवाल हो गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की और मोहर्रम जुलूस में दो जगहों में फिलीस्तीन के झंडे लहराए.

social share
google news

Palestine flags in Muharram: मध्य प्रदेश भर में निकाले गए मुहर्रम जुलूस में बवाल हो गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की और मोहर्रम जुलूस में दो जगहों में फिलीस्तीन के झंडे लहराए. राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में हिंदुस्तान हमारा है गाना बजाकर फिलिस्तीन का झंडा लहराया और इजराइल विरोधी नारे लगाए गए. खंडवा और राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में सार्वजनिक रूप से फिलिस्तीन के झंडे लहराने का मामला सामने आया. इसके वीडियो आने के बाद हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है.

खंडवा में युवक ने फिलिस्तीनी झंडा लेकर प्रदर्शन किया तो राजगढ़ के नरसिंहगढ में डीजे गाड़ी में चढ़कर युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर सकती है. खंडवा में बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति लेते हुए झंडा लहराने को आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन बताया है. उन्होंने पुलिस को शिकायत कर इस पर केस दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है और इसमें जांच के बाद कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है. 

खंडवा में बुधवार को मोहर्रम में ताज़ियों के जुलूस के दौरान शिवाजी चौक पर यह घटनाक्रम हुआ, जहां ताजियों के आगे ढ़ोल-तासे के साथ चल रहे अखाड़ों में एक युवक बड़ा सा झंडा फ़हराने लगा. इस झंडे की पहचान फ़िलीस्तीन के झंडे के रूप में की गई है. वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल सक्रिय हुआ और इसकी शिकायत करने उसकी टीम थाने पहुंच गई. पुलिस प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है. खंडवा में कुछ दिन पहले ही एक संदिग्ध आतंकी की अरेस्टिंग हुई थी, उसके बाद से यहां पर पुलिस अतिरिक्त सर्तकता बरत रही है. एसपी मनोज राय ने इस मामले में थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें: MP: नए कानून के तहत पहली FIR भोपाल में दर्ज, एमपी में नया कानून लागू, क्या कुछ होगा बदलाव? जानें

खंडवा एसपी मनोज राय ने कहा- मामले की जांच करवा रहे

एसपी मनोज राय ने कहा- बजरंग दल के लोगों ने  शिकायत की है कि खंडवा में ताजियों के जुलुस के दौरान शिवाजी चौक के पास कोई लड़का झंडा लेकर घुमा रहा है, जिसकी पहचान फ़िलीस्तीन के झंडे के रूप में हुई है. इस पर उन्होंने आपत्ति ज़ाहिर की और उनकी शिकायत पर थाना मोघट में जांच के लिए लिया गया है, मैंने थाना प्रभारी मोघट को निर्देशित किया है कि इस संबंध में जांच करके अगर कुछ ऐसे तत्व है जिन्होंने जानबूझकर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की है तो उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: MP Crime: ATS ने किया संदिग्ध आतंकी फैजान का प्लान फेल, कर रहा था ये बड़ी प्लानिंग, जानें क्या-क्या हुआ बरामद

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में लहराया गया फिलीस्तीनी झंडा.

राजगढ़ में हिंदुस्तान हमारा है गाना बजाकर लहराया फिलिस्तीन का झंडा 

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बुधवार को मोहर्रम के अंतिम दिन निकाले गए जुलुस के एक वीडियो में फिलस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. मोहर्रम के दस दिन पुरे होने निकाले गए इस ताजिए के जुलूस में डीजे की धून पर दोपहर दो बजे से 5 बजे तक  हुसैनी इबादतगारों ने डीजे पर हिंदुस्तान हमारा है. गाना बजाकर फिलिस्तीन का झंडा लहराया.

बुधवार को नरसिंहगढ़ में बलबटपुरा से विक्रम अखाड़े, हैदरी अखाड़े और इस्लामी अखाड़े ने मोहर्रम के दस दिन पुरे होने पर ताजिए का जुलूस निकाला गया. जुलूस का स्वागत नागरिकों ने फूलबाग छत्री चौराहे पर भी किया गया. जुलूस जैसे ही मुख्य बाजार पहुंचा डीजे पर हिंदुस्तान हमारा है, गाना बजा वैसे ही डीजे की गाड़ी पर झंडे लेकर बैठे तीन लोगों में से एक युवक ने अचानक जेब से फिलिस्तीन का झंडा लहराने लगा. हालांकि उस समय लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो रहा है. 

ADVERTISEMENT

थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान का कहना है की मैंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है, लेकिन जानकारी मिली है. इसीलिए वीडियो देखकर एक्सपर्ट से इसकी जानकारी ली जाएगी और ऐसा हुआ है तो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

इनपुट- साथ में राजगढ़ से पंकज शर्मा की रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: Indore Crime: इंदौर में लव-जिहाद, सुदीप बनकर युवती को फंसाया, फिर ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT