भोपाल की सबसे पुरानी बस्ती में चला CM मोहन यादव का बुलडोजर, कई परिवार हो गए बेघर

ADVERTISEMENT

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ताज के ठीक सामने झुग्गी बस्ती भदभदा से बुधवार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगर निगम की टीम बुलडोजर और अमले के साथ पहुंची. NGT के आदेश के बाद भदभदा बस्ती से 386 अतिक्रमण हटाए जाने हैं.

social share
google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ताज के ठीक सामने झुग्गी बस्ती भदभदा से बुधवार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगर निगम की टीम बुलडोजर और अमले के साथ पहुंची. NGT के आदेश के बाद भदभदा बस्ती से 386 अतिक्रमण हटाए जाने हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को मंगलवार तक की मोहलत दी गई थी. इन्हें जिला प्रशासन ने तीन ऑप्शन दिए थे- मुआवजा राशि, पीएम आवास की मंजूरी और चांदबड़ में जगह. बाकी लोगों से भी स्वैच्छिक तरीके से घर खाली करवाए जा रहे हैं.

भदभदा बस्ती के अंदर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए. पुलिस के 1 हजार जवानों को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर लगाया गया. NGT के आदेश के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों नगर निगम की ओर से मुनादी भी कराई थी. वहीं, रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था. सोमवार को यह अवधि खत्म हो गई. देखिए पूरी रिपोर्ट…

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ फ्लाइट में हुआ ऐसा कुछ भयानक, सिंधिया से करनी पड़ी शिकायत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT