MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से लगाया शिवपुरी के चरवाहे को फोन, वायरल हो गया VIDEO

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली स्थित अपने ऑफिस से शिवपुरी के एक चरवाहे को फोन लगाया. उसका हाल-चाल पूछा. यह कवायद सिंधिया ने इसलिए की, क्योंकि 15 अगस्त को शिवपुरी की सिंध नदी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, जिसमें इस चरवाहे सहित 8 लोग फंस गए थे.

social share
google news

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली स्थित अपने ऑफिस से शिवपुरी के एक चरवाहे को फोन लगाया. उसका हाल-चाल पूछा. यह कवायद सिंधिया ने इसलिए की, क्योंकि 15 अगस्त को शिवपुरी की सिंध नदी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, जिसमें इस चरवाहे सहित 8 लोग फंस गए थे.

सिंध नदी में उफान आ जाने के बाद ये सभी लोग एक टापू पर फंस गए थे. जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ ने मिलकर बचाव अभियान चलाया, जिसमें सभी को सकुशल बचा लिया गया. इसके बाद दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बचाए गए लोगों में से एक से फाेन पर चर्चा की और कहा कि मैं यहां बैठा हूं सभी का ख्याल रखने के लिए, सभी अपना ख्याल रखें.

अब इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आये उफान के चलते टापू पर आठ लोग गुरूवार की शाम फस गए थे, जिन्हें बचाने रातभर रेसक्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर को दी गई.  इसके बाद पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में मोर्चा संभाल लिया था. टापू पर फसे सभी आठ लोगों को आज शुक्रवार को एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

ये भी पढ़ेंMP: हाईकोर्ट के दखल के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल की स्थगित, 20 अगस्त को डॉक्टरों की मांगों पर होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT