MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई शहरों में लोगों की जान मुसीबत में, खोलना पड़े कई डैम के गेट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब कई शहरों में नदी-नाले किनारे रहने वाले लोगों की जान मुसीबत में फंस गई है. दरअसल तेज बारिश की वजह से कई शहरों के डैम ओवर फ्लो हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई डैम के गेट खोलकर पानी को निकाला जा रहा है, जिसकी वजह से नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं.

social share
google news

MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब कई शहरों में नदी-नाले किनारे रहने वाले लोगों की जान मुसीबत में फंस गई है. दरअसल तेज बारिश की वजह से कई शहरों के डैम ओवर फ्लो हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई डैम के गेट खोलकर पानी को निकाला जा रहा है, जिसकी वजह से नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं.

नर्मदापुरम, शिवपुरी, डिंडोरी, मैहर आदि कई जिलों में डैम के गेट खोलना पड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश के लगभग सभी डैम इस समय पानी से लबालब हो चुके हैं और जो ओवर फ्लो होते जा रहे हैं, उनके गेट खोलकर पानी को निकालना पड़ रहा है, जिससे डैम को नुकसान होने से बचाया जा सके. लेकिन इसके कारण इन डैम से लगी नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं.

इन नदी-नालों पर बने पुल-पुलिया को पार करने के लिए लोगों को जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है. कुछ लोग पार हो पार हैं तो कई लोग और उनके पशु पुल-पुलिया को पार करने की वजह से कई बार इन उफनते नदी-नालों में बह जा रहे हैं. हर दिन ही इस तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं.

डिंडोरी में चार मवेशी बहे

डिंडोरी जिला में लगातार बारिश होने के कारण अमरपुर-डिंडोरी के बीच खरमेर नदी में बाढ़ आने से अवागमन बाधित हो गया है. तेज़ बाढ़ में लगभग चार मवेशीं बह गए. वहीं जान जोख़िम में डाल कर लोग नदी को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर लोगों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के लोग फिलहाल गायब हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शिवपुरी में उफान मारते रपटे से यात्रियों से भरी बस पार करा रहे

शिवपुरी- गुना से रन्नौद कदवाया जाने बाली रघुवंशी बस के चालक ने इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव के उफान मारते रपटे पर बस को उतार दिया. बस चालक की लापहरवाही के चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें बस में लगभग 4 से 5 दर्जन सवारियां बैठी हुई थीं. इधर जिले के अन्य नदी,नाले व रपटे लबालब हैं. लोग ट्रैक्टर ट्राली और बस निकालने व जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं शिवपुरी जिले के मणिखेड़ा बांध का वर्तमान जलस्तर लगातार कुल क्षमता से ऊपर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से यहां भी आज शामम 7 बजे से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ जाएगा और इसके लिए कई गेट खोले जाएंगे. आम नागरिकों को इस दौरान बांध और इससे लगी नदी-नालों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

तवा डैम के गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी

नर्मदापुरम सहित बैतूल के सारणी बांध से बारिश का पानी तवा डैम में छोड़ने और लगातार हो रही कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर एक बार फिर लबालब हो गया है. जिसके चलते रविवार रात 3:00 बजे एक बार फिर तवा बांध के पांच गेटो को 5-5 फिट खोलकर करीब 42,400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तवा और बरगी बांध से छोड़े गए पानी के चलते नर्मदा के सेठानी घाट का जलस्तर फिलहाल 943 फीट पर पहुंच गया है. दोनों बांधों से छोड़े गए पानी नर्मदा के सेठानी घाट पर आने के बाद नर्मदा का जल स्तर करीब दो से ढाई फीट बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल तवा बांध का जलस्तर 1163.50 फिट है.

ADVERTISEMENT

इनपुट: डिंडोरी से डेविड सूर्या, शिवपुरी से प्रमोद भार्गव, नर्मदापुरम से पीतांबर जोशी की रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश बनी आफत, इंदौर-उज्जैन समेत 19 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT