MP Weather: मध्यप्रदेश के मौसम को लेकर तगड़ा अलर्ट, 4 दिन भारी बारिश और बिजली गिरने का डर, संभल कर रहें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तगड़ा अलर्ट जारी किया है. इस बार पूरे मध्यप्रदेश के लिए ही यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले 4 दिन पूरे मध्यप्रदेश में ही भारी बारिश होने और कई जगह बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई हैं. इस दौरान नदी-नाले उफान पर रहेंगे. पर्यटकों और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को संभलकर रहने की हिदायत मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

social share
google news

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तगड़ा अलर्ट जारी किया है. इस बार पूरे मध्यप्रदेश के लिए ही यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले 4 दिन पूरे मध्यप्रदेश में ही भारी बारिश होने और कई जगह बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई हैं. इस दौरान नदी-नाले उफान पर रहेंगे. पर्यटकों और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को संभलकर रहने की हिदायत मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन मध्यप्रदेश के हर शहर में ही भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही कई स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है. ऐसे में खराब मौसम में लोग खुले मैदान में निकलने से बचें. क्योंकि मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही बिजली गिरने से अब तक मध्यप्रदेश में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को राजगढ़, रायसेन, हरदा, बैतूल, बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है. इस समय मानसून ट्रफ लाइन गुना से होकर गुजर रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, इसके लगातार आगे बढ़ने की वजह से संभावना है कि अगले कुछ दिन तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. खबर को विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो भी देखें.

ये भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट से जानें अपने जिले

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT