BJP का दावा, ‘शिवराज सरकार के 3 साल बेमिसाल’, भोपाल में आज बड़े उत्सव की तैयारी

ADVERTISEMENT

BJP claims, '3 years of Shivraj government is unmatched', preparations for big festival in Bhopal today
BJP claims, '3 years of Shivraj government is unmatched', preparations for big festival in Bhopal today
social share
google news

Bhopal news:  आज यानि कि 23 मार्च को भाजपा की प्रदेश सरकार अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है. भाजपा का कहना है कि शिवराज सरकार ने बीते तीन सालों में बेमिसाल काम किया है. प्रदेश सरकार की इस वर्षगांठ को भाजपा पूरे प्रदेश में उत्सव के रूप में मनाएगी. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बीते दिन प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कही. राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आज बड़ा भव्य आयोजन आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 17-35 वर्ष आयु के युवा शामिल होंगे. आयेाजन में सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराया जाएगा.

आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके चौथे कार्यकाल काे तीन साल पूरा हो गया. सरकार बीते तीन सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेगी. इसके तहत प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा और सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराया जाएगा.

CM शिवराज करेंगे नई युवा नीति का लोकार्पण
सीएम शिवराज ने बीते दिन मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रोजगार आज की सबसे बड़ी जरूरत है. प्रदेश भर में एक लाख 24 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, पर सरकारी नौकरियों की एक सीमा है. इसलिए स्वरोजगार के लिए युवाओं को न केवल प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें बैंकों से ऋण दिलाने में हर संभव मदद भी की जा रही है. सोचा यह भी काफी नहीं है, इसलिए युवाओं को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया जा रहा है. भत्ता देना कोई विकल्प नहीं है. एक लाख युवाओं को एक वर्ष में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर तैयार करेंगे. इतना ही नहीं उन्हें एक वर्ष में एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

शहीद दिवस पर विशेष स्मृति प्रसंग का आयोजन
मुख्यमंत्री चौहान की मंशा और संकल्प के अनुसार स्मृति प्रसंग का आयोजन भोपाल के रविन्द्र भवन में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर शामिल होंगे. मनोज 23 मार्च 1931 के दिन शहीद हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के फांसी के पलो का रूपांकन करेंगे. कार्यक्रम में रूपांकन के दौरान इंडियन आइडल के कलाकार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे. रविन्द्र भवन में आयोजित स्मृति प्रसंग में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और कारगिल में शहीद मनोज पांडे, विक्रम बत्रा के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.

इनपुट: रवीशपाल सिंह, इजहार हसन खान

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कूनों नेशनल पार्क: नामीबिया से आए 2 और चीते जंगल में छोड़े, जाने, क्या रखें इनके नाम

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT