Chhatarpur: राम-राम करना रास नहीं आया तो दलित बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट दिया
ADVERTISEMENT
Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक दलित बुजुर्ग ने गांव के ब्राह्मण युवकों से सीधे हाथ से राम-राम नहीं किया तो युवकों ने उसकी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. पीड़ित अपनी गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना के दो दिन बाद आरोपी युवकों पर हरिजन एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
ये मामला छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुरा गांव का है. उदयपुरा गांव में रहने वाले 59 वर्षीय बुजुर्ग नाथूराम अहिरवार 12 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे अपने घर के बाहर बैठा था, तभी वहां से गांव के ही अभिषेक दुबे और रामजी पांडे गुजर रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग नाथूराम अहिरवार ने उल्टे हाथ से राम-राम किया तो यह अभिषेक और रामजी को रास नहीं आया और उन्होंने डंडों से नाथूराम को पीट दिया.
ये भी पढ़ें: गृहस्थी जोड़ने के लिए चोरी करते थे पति-पत्नी, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, फिर…
पिटाई की वजह से बुजुर्ग के दोनों पैरों में चोट आई है. जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग शिकायत के लिए खजुराहो थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद बुजुर्ग अपने परिवार के साथ दो दिन बाद 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय अजाक थाने पहुंचा और कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ अधिकारियों के दखल देने के बाद 14 दिसंबर की शाम करीब 7:30 पर खजुराहो थाना पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक दुबे और रामजी पांडे पर धारा 323,294,506,हरिजन एक्ट एवं 34 आईपीसी के तहत FIR दर्ज करते हुए मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: Crime News: फार्महाउस में चल रही थी पार्टी तभी चली गोली, पूर्व सरपंच की हत्या; मची भगदड़
ADVERTISEMENT