Bhind: बाइक पर लिखा था ‘जाटव’ दबंगों ने उसे मिटाया, जमकर पीटा और जबरन बुलवाया जय श्रीराम

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Bhind News: Dalit youth was beaten up by bullies, called Jai Shri Ram, action taken after the video went viral
Bhind News: Dalit youth was beaten up by bullies, called Jai Shri Ram, action taken after the video went viral
social share
google news

Bhind Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind News) में एक दलित युवक (Dalit Youth) को पकड़ कर दबंगों द्वारा जमकर पीटा गया. इतना ही नहीं दलित की मारपीट करते हुए उससे जबरन जय श्री राम (Jai shriram) बुलवाया गया. मारपीट के दौरान उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) कर दिया गया. इस बात की शिकायत पीड़ित ने गोहद चौराहा थाने पहुंचकर की, जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंग लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल यह पूरा मामला 9 अगस्त का है. उस दिन गोरमी इलाके के विजयपुरा निवासी अनिल जाटव अपनी मां मुन्नी देवी और मौसी फूलदेवी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम छरेटा छोड़ने गया था. जब अनिल अपनी मां और मौसी को सरेटा छरेटा गांव छोड़ने के बाद वापस अपने घर जा रहा था तो खनेता रोड पर उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई, जिसके बाद अनिल वहीं रुक गया. थोड़ी देर में वहां पर स्कूटी पर सवार होकर 2 लोग पहुंच गए. इन दोनों लोगों ने अनिल को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली.

अनिल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाइकिल पर जाटव शब्द लिखा हुआ था, जिसे पहले इन दोनों लोगों ने मिटाया और इसके बाद अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने वाले दोनों लोगों ने अनिल से जबरन जय श्री राम बुलवाया. मारपीट के दौरान अनिल का वीडियो भी बनाया गया. मारपीट के दौरान अनिल से आपत्तिजनक शब्द निकलवाए गए. मारपीट करने के बाद दोनों लोग मौके से चले गए.

पीड़ित अनिल ने फोन करके अपने भाई को बुलाया

अनिल ने इसके बाद अपने भाई को फोन लगा कर मौके पर बुलाया और उसके साथ घर पहुंचा. पूरी बात अनिल ने अपने परिजनों को बताई. 11 अगस्त को अनिल अपने भाई के साथ गोहद चौराहा थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले दो आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी. दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की इस पूरे घटनाक्रम में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए. इसके बाद कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और चार आरोपियों में से जिनमें से पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में एसडीओपी सौरभ कुमार ने एमपी तक को फोन पर हुई बातचीत में कि मारपीट की घटना सामने आई है. शुरुआत में दो आरोपियों के नाम सामने आए थे लेकिन पूछताछ में 4 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली. जिस पर से पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की वजह फिलहाल मालूम नहीं हो सकी है. अलग-अलग धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT