ग्वालियर: जहर के पैकेट की फोटो भेजी तो प्रेमी ने लिखा OK, फिर विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior News)  जिले में शादीशुदा युवती के आत्महत्या (sucide) का मामला सामने आया है.  युवती ने जहर खाने से पहले अपने प्रेमी को जहर की पुड़िया की तस्वीरें भेजी थीं. प्रेमी ने उसका मैसेज देखा और OK लिखकर रिप्लाई भेजा. इसके बाद युवती ने जहर खा लिया. गंभीर हालत युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर उसकी मौत हो गई. सामने आया है कि प्रेमी युवती की परेशान किया करता था. इसलिए उसने यह कदम उठाया है.

दरअसल, घटना जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ गांव की है. 22 साल की पूनम बाथम की शादी देवरा गांव में हुई थी, लेकिन समय बाद उसने अपने पति से तलाक हो गया. करीब एक साल पहले पूनम की दूसरी शादी यूपी के समशाबाद के रहने वाले व्यक्ति से की गई थी. करीब 10 दिन पहले पूनम अपने पिता के घर मोहनगढ़ गांव आई हुई थी.

गांव के युवक के साथ चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी में सामने आया है कि पूनम का गांव के ही एक युवक जशरथ से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दो-तीन दिन पहले उसकी अपने प्रेमी से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच बात नहीं हो रही थी. गुस्साई पूनम ने जहर (सल्फास) की पुड़िया की तस्वीरें प्रेमी के वाट्सएप पर भेजीं. युवक ने मैसेज देखा और OK लिखकर रिप्लाई कर दिया. इसके बाद पूनम ने जहर खा लिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इलाज के दौरान हुई पूनम की मौत
जहर खाने के बाद पूनम की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले तो भितरवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से से ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था. 29 जुलाई (शनिवार) को इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई.

मौत से पहले कराए बयान दर्ज
पूनम ने अपना बयान दर्ज कराया था. उसका कहना था कि युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. भितरवार थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि युवती की जहरीला पदार्थ खाने के बाद ग्वालियर में मौत हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: OMG! शख्स कमाता है दिन के ₹250, पर इनकम टैक्स ने भेजा करोड़ों का नोटिस, पर क्यों?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT