गृहस्थी जोड़ने के लिए चोरी करते थे पति-पत्नी, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, ऐसे हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT
Gwalior Crime News: ग्वालियर में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति-पत्नी अपनी गृहस्थी का सामान जोड़ने के लिए और अपने घर का खर्च चलाने के लिए चोर बन गए. दोनों पति-पत्नी एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. इनका गैंग सूने मकानों को निशाना बनाता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
चोरी की वारदातों को अंजाम देने में उनका एक दोस्त भी उनके साथ शामिल हो गया. तीनों ने मिलकर अपनी गैंग बनाई और फिर शुरू हो गया चोरियों का सिलसिला. पति-पत्नी अपने दोस्त के साथ कार से जाकर दिन में सूने मकान की रेकी किया करते थे और फिर रात को उस मकान के ताले चटका कर घर के अंदर रखे हुए सामान को चोरी कर लिया करते थे.
सूने घरों को बनाते थे निशाना!
ग्वालियर के मुरार इलाके में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें हो रहीं थी. चोर सूने घरों को निशाना बना रहे थे. पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए भरकस प्रयास कर रही थी, तभी बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स बड़ा गांव पुल के पास एक टैबलेट को औने-पौने दाम में बेंचने की फिराक में खड़ा हुआ है. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस बड़ा गांव पुल के पास पहुंच गई. पुलिस को देखकर हाथ में टैबलेट लेकर खड़े शख्स ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.इसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने टैबलेट के बारे में उस शख्स से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस पकड़े गए शख्स को अपने साथ थाने ले आई. पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने अपना नाम राजकुमार नागर बताया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो राजकुमार नागर टूट गया और उसने बताया कि यह टैबलेट चोरी का है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रदीप राठौर और उसकी पत्नी गीता के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. राजकुमार मुरार के ही खुरई इलाके में रहता है, जबकि उसके सहयोगी चोर पति-पत्नी बालाजीपुरम इलाके में रहते हैं.
पुलिस ने दी दबिश
पुलिस ने राजकुमार नागर की निशान देही पर बालाजीपुरम में पहुंचकर दबिश दी तो वहां पर पति-पत्नी में से पत्नी गीता पुलिस को मिल गई. मौके पर से चोरी किया हुआ सामान भी मिला. चोरी किए सामान में घरेलू गैस सिलेंडर, वाशिंग मशीन, एलइडी समेत अन्य घर गृहस्थी का सामान शामिल है. हालांकि पुलिस के हाथ गीता का पति प्रदीप राठौर नहीं लग सका, लेकिन पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि गीता और राजकुमार दोनों ही भिंड के रहने वाले हैं. पुलिस अब तक इन दोनों से पूछताछ में तीन चोरियों का खुलासा कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सीहोर में दिल दहला देने वाली वारदात! वैन ड्राइवर ने मासूम बच्चियों के साथ की दरिंदगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT