हॉस्टल की छात्राओं ने खोल दी वार्डन की पोल, बोलीं- उसका पति करता है ‘बैड टच’

उमेश रेवलिया

ADVERTISEMENT

khargone mp news mp news update mp breaking news bad touch molestation
khargone mp news mp news update mp breaking news bad touch molestation
social share
google news

Khargone News:  मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओ ने अधीक्षक के बर्ताव के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. अधीक्षिका पति के बेड टच(Bad touch) करने, गंदी नजर रखने, शिवलिंग पर जल चढ़ाने से रोकने के खिलाफ ग्राम सभा के सामने किया खुलासा है. पेसा एक्ट समिति को स्कूल में बच्चियों ने खुलकर आपबीती बताई है. शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हॉस्टल अधीक्षिका को निलंबन करने के आदेश जारी कर दिए है. हालांकि हॉस्टल अधीक्षिका के पति और अन्य मामले की जांच अभी जारी है.

खरगोन (Khargone) जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर झिरन्या विकासखंड के ग्राम पंचायत आभापुरी की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं सब्र का बांध टूट गया. छोटी-छोटी बेटियों ने ग्राम पंचायत आभापुरी की ग्राम सभा में चौंकाने वाले गंभीर आरोप लगाएं हैं. बालिकाओं ने बताया उनके साथ छात्रावास अधीक्षिका द्वारा गलत बर्ताव किया जा रहा है. जो सामग्री स्टेशनरी, स्कूल बैग, जूते, हाउस ड्रेस, नाइट ड्रेस, हाइजीन किट, मेनू अनुसार नाश्ता, संडे स्पेशल भोजन, मासिक व्रतिका राशि और स्कूल स्कॉलर भी नहीं दी जा रही है.

भगवान को जल अर्पित करने से किया जाता है मना

छात्राओं ने आपबीति सुनाते हुये बताया “रात्रि में बालिकाओं के अचानक बीमार होने पर छात्रावास अधीक्षिका कमरे का दरवाजा नहीं खोलती हैं. छात्रावास में नर्मदेश्वर महादेव जी स्थापित हैं. वहां बालिकाएं जल चढ़ाने जाती तो उन्हें भी डांटकर भगा दिया जाता है, बोलते हैं भोले भगवान तुमको क्या देता है.

अधीक्षक पति बच्चियों से करता है छेड़छाड़

छात्रावास अधीक्षिका का पति छात्रावास में रहता है, जबकि, वहां पर चौकीदार के अलावा किसी पुरुष का रहने का नियम नहीं है. छात्रावास अधीक्षक का पति छात्रावास की बालिकाओं से गलत हरकत करता है, उन्हें बेड टच करने की कोशिश करता है और बालिकाओं से अंडरगारमेंट धोने के लिए बोलता है. बच्चियों से घरेलू काम कराया जा रहा है. खाने की क्वालिटी नहीं है. खाने में इल्लियां भी निकलती है.

ADVERTISEMENT

कलेक्टर बोले सख्त होगी कार्रवाई

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का कहना है “मुझे जैसे ही जानकारी मिली की जांच कराई गई जांच में शिकायत सही पाई गई है. छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. ऐसी पुनरावृत्ति जिले में कहीं और ना हो इसलिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और डीपीसी को निर्देश दिए हैं. इस तरह की आवश्यकता ना हो. छात्रावास में अधीक्षिका अब वहीं पर रहेंगे. उसका पति वहां पर नहीं रह सकता है. अभी और सख्त कार्रवाई करेंगे फिलहाल तत्काल निर्णय लिया गया है. सीसीटीवी बंद है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. चेक करने के बाद इस मामले मैं भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इंदौर की नन्हीं सी दिविशा ने कमाल कर दिया, 3 मिनट 33 सेकेंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया ये खास रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT