घर में कामवाली बाई बनकर आईं प्रोफेशनल चोर, 18 लाख के जेवर लेकर हो गईं रफूचक्कर
ADVERTISEMENT
Crime News: राजधानी भोपाल में नौकरानियों द्वारा चोरी करने का सिलसिला लगातार जारी है. अब अयोध्या नगर थाना इलाके में प्रोफेसर के घर में नौकरानी बनाकर आई दो महिलाओं द्वारा 18 लाख की चोरी करने का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला पिछले मामलों से थोड़ा अलग है. यहां पर दो महिलाएं नौकरानी का काम मांगने आई और काम का ट्रायल देने के बहाने घर में चोरी कर रफू चक्कर हो गईं.
अयोध्या नगर थाना इलाके के न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाली प्रोफेसर डॉ वंदना गांधी ने अयोध्या नगर थाना पुलिस से उनके घर से 18 लाख के जेवर चोरी होने की शिकायत की है. वंदना के अनुसार सोमवार सुबह जब वह अपने घर में मौजूद थी, उस समय दो महिलाएं उनके घर आई और उन्होंने उनसे घरेलू काम करने का आग्रह किया. साथ ही काम पर रखने से पहले काम का ट्रायल देने की बात कही. वंदना का घर तीन दिन से बंद था, उनको सफाई करवाना थी. इस वजह से वंदना ने उन्होंने उन दोनों महिलाओं को ट्रायल के लिए हां कह दिया.
ट्रायल के लिए सफाई कर रही थीं
महिलाएं ट्रायल के लिए सफाई का काम कर रही थीं. वंदना के पति अपने ऑफिस चले गए. कुछ देर के बाद एक नौकरानी ने वंदना से वॉशरूम जाने का कहा और वह दूसरी नौकरानी को भी साथ लेकर घर से चली गई. शंका होने पर जब वंदना ने अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर देखा तो वहां पर सब कुछ अस्त-व्यस्त मिला. कमरे में रखी अलमारी खुली हुई पाई और उसके चारों खानों से सामान और जेवर भी गायब मिला. घर में लगे सीसीटीवी चेक करने पर ट्राइल के लिए आई दोनों नौकरानियों का आचरण संदिग्ध दिखाई दिया. अयोध्या नगर थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात दो महिलाओं पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में प्रेमी संग निकाह कर अंजू बनी फातिमा, पिता बोले- मेरे लिए मर गई समझो
ऐसे फंसाया जाल में
फरियादी वंदना गांधी ने बताया कि 3 दिन के लिए वो लोग घर से बाहर गए थे और 3 दिन बाद लौटे थे. उनके काम करने वाली बाई को कंजेक्टिवाइटिस हो रहा था, जिसकी वजह से वह सोमवार को सिर्फ बर्तन धो कर चली गई. उनके घर में सफाई की जरूरत थी, इसी दौरान 2 महिलाएं उनके घर आई और उन्होंने उनकी पूर्व परिचित काम वाली बाई का हवाला देकर कहा कि उन्होंने बताया है कि आपके यहां काम वाली बाई की जरूरत है. दोनों बाइयों ने कहा कि आप चाहे तो हमारा ट्रायल ले कर देख सकते हैं अगर काम अच्छा लगे तो हमें रख लेना ,नहीं तो मत रखना. महिलाओं से काम करवाने से पहले वंदना ने उनसे उनका आधार कार्ड या कोई अन्य आई कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा तो महिलाओं ने कहा कि हम आज तो लेकर नहीं आए हैं लेकिन अगर आपको काम पसंद आ जाए तो बता देना हम कल सब लेकर आ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वंदना ने कहा कि मुझे एक काम वाली बाई की जरूरत है दोनों को मैं नहीं रख सकती. जिसके बाद उन्होंने एक बाई को बाहर पोर्च में बिठा दिया. वहीं दूसरी बाई को फर्स्ट फ्लोर पर ले जाकर सफाई करने का बोला. वंदना ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर स्थित 4 खानों वाली अलमारी में उनके गहने जेवर आदि रखा हुआ था. क्योंकि उसमें लॉक लगा हुआ था, इसलिए वह निश्चिंत थीं. वहीं जब पहले फ्लोर पर स्थित बाई काम कर रही थी, उसी दौरान बाहर पोर्च में बैठी बाई बार-बार घर में दाखिल होकर वंदना को डिस्टर्ब करती रही. कभी वह निरमा सर्फ मांगने लगी, कभी झाड़ू मांगने लगी. कभी पोछा मांगने लगी, जिसके चलते वंदना फर्स्ट फ्लोर से उतरकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गई. एक बाई ने उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर अटकाए रखा तो वहीं दूसरी बाई ने फर्स्ट फ्लोर स्थित अलमारी के एक खाने की खाने की चाबी ढूंढकर बाकी तीन खानों की चाबी को भी ढूंढकर उनको खोलकर उसमें से सामान चोरी करना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: दमोह में तालाब फूटा, चपेट में आए 3 गांव पूरी तरह से डूबे, पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से बचे लोग
वॉशरूम जाने के बहाने हो गईं रफूचक्कर
इस बीच फर्स्ट फ्लोर पर सफाई कर रही बाई ने वंदना से कहा कि उसका सर दुख रहा है, उसे चाय बना दो और वंदना चाय बनाने लगी. वंदना ने जैसे ही चाय बनाई इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद बाई उसके पास आई और उसको बोली कि उसे बहुत तेज टॉयलेट आ रहा है उसको बाहर टॉयलेट करने जाना है. जिस पर वंदना ने कहा कि आप चली जाओ तो वह बोली कि मैं यहां नई हूं ऊपर वाली जो बाई बताएगी कि यहां पर टॉयलेट कहां है. इस दौरान ऊपर वाली बाई उतरकर नीचे आ गई और वह दोनों जाने लगी तो वंदना ने कहा कि चाय तो पीती जाओ तो इस भी उन दोनों ने चाय नहीं पी और जल्दी-जल्दी करके घर से रवाना हो गई.ज़ेवर रखी डिब्बियों को साड़ी के अंदर कमर में छुपा कर ले गईं.
जब देखा तो अस्त-व्यस्त हालत में मिला कमरा
उन दोनों के जल्दी-जल्दी जाने पर वंदना को कुछ शंका हुई, तो उसने जब फर्स्ट फ्लोर पर जाकर देखा तो अलमारी के दो खाने खुले मिले. वहीं अन्य 2 खाने के गेट अटके हुए थे. उनको खोलने पर वंदना को पता चला कि उसके जेवरात सामान आदि चोरी हो गया है. वंदना ने बताया कि अलमारी में उसके अपने जेवरात के साथ उसने उसकी बेटी के लिए खरीदे गए जेवरात भी रखे थे. उनकी बेटी जल्द घर लौटने वाली है. चोरी गए जेवरात की कीमत 18 लाख बताई जा रही है.
पूरी तैयारी से आई थीं प्रोफेशनल चोर
दोनों महिलाएं काफी प्रफेशनल थी उन्होंने बहुत कम समय में इस पूरी घटना को अंजाम दे दिया. वंदना ने बताया कि चोरी करते समय दोनों महिलाओं ने वंदना के लिए भी तैयारी कर रखी थी कि अगर वंदना चोरी करते पकड़ ले तो उसके साथ क्या किया जाए. फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद महिला ने निरमा सर्फ को घोलकर जीनों से लेकर कमरे तक फैला दिया था जिससे कि अगर वंदना जल्दी-जल्दी कमरे की तरफ पाए तो फिसल कर गिर जाए. इसके अलावा वह अपने साथ साधारण झाड़ू की जगह टॉयलेट से हार्ड ब्रसल वाली झाड़ू लेकर गई थी जिससे की आवश्यकता पड़ने पर उससे वंदना पर हमला भी कर सके.
सिक्योरिटी की लापरवाही
वंदना का कहना है कि कहीं ना कहीं इस घटना में मिनाल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल लगाए हैं। मिनाल वाले हमसे हर महीने मेंटीनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर 1500 रुपए लेते हैं. वहीं मिनाल में काम करने वाली बाइयों के कार्ड भी बनाए जाते हैं तो फिर यह दोनों बाई बिना कार्ड के कैसे दाखिल हो गई. वहीं हम लोग हमारे और पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए गेट नंबर 4 तक पहुंचे तो पता चला के दोनों महिलाएं गेट नंबर 4 से गई हैं.
ये भी पढ़ें: सूदखोरी से परेशान मसाला कारोबारी ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया VIDEO, रो-रोकर सुनाई दर्दभरी दास्तां
ADVERTISEMENT