फाइनेंस मैनेजर को हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने ऐंठे लाखों रुपये, फिर जो किया उसे जान पुलिस भी दंग

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Shocking Indore crime Woman honeytraps finance manager extorts lakhs indore police her actions
Shocking Indore crime Woman honeytraps finance manager extorts lakhs indore police her actions
social share
google news

Indore Crime News: इंदौर में हनीट्रैप और लाखों रुपये ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, इंदौर के एक व्यापारी को दबाव देकर प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये और गहने ऐंठने के बाद के बाद दुष्कर्म सहित दो केस दर्ज करवाने वाली ब्लैकमेलर महिला को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. महिला के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने महिला के पास से कुछ ज्वैलरी और एक मोबाइल फोन जब्त किया था. जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जांच में कई सबूत मिले हैं. जांच में महिला के पति की भूमिका और उसकी मिलीभगत सामने आई है. पुलिस ने महिला के पति को भी आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है.

डीसीपी इंदौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद ब्लैकमेल करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ तथ्य सामने आए हैं जिसकी विवेचना की जा रही है. माना जा सकता है कि पुलिस की जांच पूरी हो जाने के बाद और भी कहीं खुलासे इस प्रकरण में होंगे. पुलिस की जांच में खुलासा टाटा मोटर्स फाइनेंस का मैनेजर अजय राजपूत हनी ट्रैप व एक करोड़ के घर के लिए ब्लैकमेलिंग में पत्नी के साथ पति भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime: पति के थे अवैध संबंध, पत्नी ने टोका तो गंवानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला

लाखों रुपये ऐंठने के बाद महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

इंदौर के एक व्यापारी को दबाव देकर प्रेमजाल में फंसा कर लाखों रुपए व गहने ऐंठने के बाद के बाद दुष्कर्म सहित दो केस दर्ज करवाने वाली ब्लैकमेलर महिला को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. महिला के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने महिला के पास से कुछ ज्वैलरी और एक मोबाइल फोन जब्त किया था, जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जांच में कई सबूत मिले. जांच में महिला के पति की भूमिका मिली भगत सामने आई और पुलिस ने महिला के पति को भी आरोपी बनाकर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: MP के आदिवासी इलाके में चलती गाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, सामने आई पुलिस की ये बड़ी लापरवाही

पुलिस ने 3 महीने तक की केस की तफ्तीश

पूरा मामला 8 दिसम्बर 2022 का है, जहां एक महिला के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर व्यापारी ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उसने व्यापारी पर बलात्कार का केस दर्ज करा दिया, लेकिन जांच में यह शिकायत झूठी निकली. दरअसल, महिला ने पूरे मामले को सेटलमेंट करने के लिए व्यापारी से 30 लाख रुपये की मांग कर डाली थी. महिला व्यापारी को ब्लैकमेल कर बलात्कार के झूठे केस में फसाने की बात करती थी, पुलिस ने 3 महीने की जांच के बाद महिला पर हनीट्रैप का केस दर्ज किया गया और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब पुलिस ने महिला के पति अजय राजपूत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: बाप-बेटे के रिश्तों का हुआ ऐसा कत्ल, वारदात सुनकर पुलिस का कलेजा भी मुंह को आ गया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT