इंदौर में चोरी के शक में दी तालिबानी सजा, दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, काटे बाल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Taliban punished on suspicion of theft in Indore, tied two youths to a tree, beat them, cut their hair
Taliban punished on suspicion of theft in Indore, tied two youths to a tree, beat them, cut their hair
social share
google news

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore News) के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो चोरों को रहवासियों ने पकड़ कर तालिबानी सजा दी है. दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी पीटा गया है. लोगों का पिटाई से मन नहीं भरा तो दोनों के बाल मशीन से कटवा दिए. अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. मामला संज्ञान में आया इंदौर पुलिस हरकत में आई और देर रात दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर स्टार सिटी के निर्माणधीन मकान में चोरी करने गए दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने दोनों को पेड़ से बांध कर पाइप और डंडों से जमकर पिटाई की, इसके बाद सैलून वाले को बुलाया और दोनों के बाल कटवा दिए. घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों युवकों को छुड़वाया.

सैलून वाले को बुलाकर कटवा दिए बाल

कुंदन नगर निवासी कुणाल और संतोष बामनिया एक कालोनी के निर्माणाधीन मकान में चोरी करने गए थे, आसपास के लोगों ने केवल वायर काटते हुए दोनों को पकड़ लिया. फिर पेड़ से बांधकर दोनों की पिटाई कर दी और बाल कटवा दिए. राजेंद्र नगर पुलिस ने संतोष बामनिया की शिकायत पर उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने बंधक बनाकर पीटा था. ठेकेदार राहुल मेहरा की शिकायत पर संतोष और उसके साथी कुणाल पर चोरी का केस दर्ज किया है.

Loading the player...

पुलिस ने देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें सैलून संचालक भी शामिल है. राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि कालोनी के लोग 2 लोगों को लेकर आये थे, उन पर चोरी का इल्जाम लगाया है. हम आरोपियों का रिकार्ड चेक कर रहे हैं. जांच भी कर रहे हैं. उनके साथ क्या हुआ है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT