सूदखोरी से परेशान मसाला कारोबारी ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया VIDEO, रो-रोकर सुनाई दर्दभरी दास्तां

ADVERTISEMENT

Troubled by usury, the spice trader hanged himself, made a video before his death, narrated his ordeal
Troubled by usury, the spice trader hanged himself, made a video before his death, narrated his ordeal
social share
google news

Indore Crime News: मध्य प्रदेश में कर्ज और सूदखोरी से परेशान लोगों के आत्महत्या करने के मामले थम नहीं रहे हैं, हाल में भोपाल में कर्ज के दबाव में एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों समेत फांसी लगा ली थी, उसके बाद अब इंदौर में सूदखोरों से परेशान एक मसाला कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कारोबारी ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है और मरने से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह रो-रोकर अपनी दर्दभरी कहानी सुना रहा है. उसने बताया कि किस तरह से उसे सूदखोरों ने कितना परेशान किया है.

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कारोबारी की मौत पर वीडियो ट्वीट करके शिवराज सरकार पर हमला बोला, कहा- ‘इंदौर में सूदखोरों से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत से पहले आखिरी वीडियो भी बनाया. शिवराज सिंह चौहान जी एक काम कीजिए, फिर जांच के आदेश दे दीजिए! दर्द की एक कहानी फिर कागजों में दर्ज कर दीजिए. दरअसल सूदखोरी भी पूरे एमपी की सबसे बड़ी आर्थिक/सामाजिक समस्या बन गई है! सरकार में नौकरशाही बेलगाम है. इसलिए, कानून का डर और असर भी खत्म हो गया है! यह वीडियो एक और सबूत है.’

पुलिस के मुताबिक, इंदौर आजाद नगर थाना क्षेत्र में मसाला कारोबारी द्वारा अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वीरेंद्र सेन (35) ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वीरेंद्र द्वारा रोते बिलखते हुए पूरी परेशानी बताई है. कर्जदार ने उसे कितना परेशान किया है. म्रतक सूदखोरों से काफी परेशान था, आए दिन वह उन्हें परेशान किया जाता था. जिसके चलते आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था. सूदखोरों ने उसके के गोदाम पर आकर उनके साथ अपशब्द कहते हुए उन्हें काफी परेशान कर रहे थे.

वीडियो में लिये सूदखोरों के नाम
मृतक कारोबारी ने मौत से पहले वीडियो बनाया, जिसमें उसने सूदखोर शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार के नाम लिए है, उसे काफी परेशान कर रखा है. 10% का ब्याज वसूलते हैं, जिससे चलते वयापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. मृतक अपने बच्चों की फीस भी नहीं भर पा रहा था. मृतक ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को परेशान ना किया जाए. कारोबारी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ADVERTISEMENT

वीडियो में कहा- ब्याज पर ब्याज ले रहे, बच्चों की फीस भी नहीं भर पाया
कारोबारी ने मौत से पहले वीडियो बनाया, जिसमें वह रो-रोकर पूरी आपबीती बता रहा है, उसने कहा- ‘मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैनें उनके रुपए दे दिए हैं, फिर भी ब्याज पर ब्याज ले रहे हैं. बच्चों की फीस भी नहीं भर पाया हूं. वह मुझे गली देते हैं. मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है.’ मृतक के साढू विनोद वर्मा ने कहा- मेरे साडू भाई थे, उनको चक्की वाले ओर सुदख़ोर बहुत परेशान करते थे. ब्याज पर ब्याज जोड़ते थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

इंदौर 2 लाख रुपये के लिए सब्जी व्यापारी का अपहरण
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से सब्जी व्यापारी के अपहरण मामले में पुलिस ने 15 घंटे के प्रयास के बाद व्यापारी को भोपाल से बरामद किया गया है. व्यापारी का बदमाशों के साथ रुपए का लेनदेन था और इसी कारण से व्यापारी का अपहरण किया गया था. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित पाकीजा कॉलोनी के मेन गेट से ही सब्जी व्यापारी इरशाद स्माइल का अपहरण कर लिया गया था, जिसके चलते पुलिस द्वारा टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपूर्ण हुए व्यापारी को ढूंढते हुए पुलिस भोपाल पहुंची थी और वहां से व्यापारी को दस्तयाब किया गया है. व्यापारी से पूछताछ में बताया गया कि बदमाशों के साथ उसका ₹2 लाख रुपये का लेनदेन था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को SDM बताकर वकील से कर ली सगाई, फिर लुटेरी ने लूट लिए लाखों रुपये

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT