न नौकरी की परवाह, न ड्यूटी की फिक्र, हर सवाल पर एक ही जवाब, देखें पुलिस वाले का शर्मनाक VIDEO

हिमांशु शिवा

ADVERTISEMENT

video of policeman on duty in drunken goes viral dial 100 head constable suspended in sagar mp
video of policeman on duty in drunken goes viral dial 100 head constable suspended in sagar mp
social share
google news

Video Viral: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक पुलिसकर्मी ने खाकी को शर्मसार कर दिया. नशे में धुत्त होकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद उस प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला रहली थाना का है, जहां थाने में पदस्थ मुंशी व प्रधान आरक्षक जितेंद्र ठाकुर डायल 100 की ड्यूटी पर था, और डायल 100 की गाड़ी को रहली बाजार में बीच चौराहे पर लगा दी थी, जिसमें पुलिसकर्मी नशे में धुत्त होकर पैर ऊपर रखकर सो रहा था, जब यहां से बाइक सहित अन्य वाहनों को निकलने में लोगों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने मुंशी से कहा डायल 100 को यहां से दूसरी जगह ले जाएं, तब वह कुछ बोल भी नहीं पाया.

स्थानीय लोगों के द्वारा इसका वीडियो बनाया गया और उससे बातचीत भी की गई. लेकिन मुंशी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था, इसको लेकर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है की वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. जांच में प्रधान आरक्षक को नशे की हालत में पाया गया है, जिसके बाद आरक्षक को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है.

देखें आरक्षक का शर्मनाक वीडियो

Loading the player...

डायल 100 का प्रधान आरक्षक सस्पेंड

डायल 100 कार में अव्यवस्थित तरीके से बैठे प्रधान आरक्षक को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. एसडीओपी प्रकाश मिश्रा को मामले की जांच सौंपी गई है. प्रधान आरक्षक नशे जैसी हालत में भी लग रहा था. लेकिन एमएलसी न होने के कारण पुष्टि नहीं हो सकी. वहीं पायलट की लापरवाही भी बताई जा रही है कि वह बीच सड़क पर खुला वाहन छोड़कर चला गया. डायल 100 के बीच सड़क पर खड़े होने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ. अब प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीच बाजार में खड़ी कर दी कार

दरअसल प्रधान आरक्षक जितेंद्र ठाकुर की शुक्रवार सुबह 9 बजे से डायल 100 पर ड्यूटी थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ. जिस कारण उसे रोजनामचे में गैर हाजिर किया गया. इसी बीच एक ईवेंट प्राप्त होने पर दूसरे प्रधान आरक्षक को डायल 100 पर भेजा गया. कार को सड़क पर खड़ा कर प्रधान आरक्षक और पायलट घटना स्थल पर गए थे. इसी दौरान प्रधान आरक्षक जितेंद्र ठाकुर आया और कार में आगे की सीट पर पैर ऊपर करके सो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रधान आरक्षक को सस्पेंड एवं लाइन अचैट किया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT