mptak
Search Icon

MP: ग्वालियर में रेत माफिया ने सीएम मोहन यादव की पुलिस और अफसरों को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा, गजब बेइज्जती है!

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Uncontrollable mafia in MP: मध्यप्रदेश में खनन माफिया हद से ज्यादा बेकाबू हो चुुके हैं. ग्वालियर में बीते रोज अवैध तरीके से रेत का खनन कर उसको ले जा रहे डंपर को जब पुलिस और खनिज विभाग के अफसरों ने मिलकर पकड़ा तो अवैध खनन करने वाले गुंडों ने लोहे की रॉड के सहारे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ दिया.

social share
google news

sand mafia uncontrollable in Gwalior: मध्यप्रदेश में खनन माफिया हद से ज्यादा बेकाबू हो चुुके हैं. ग्वालियर में बीते रोज अवैध तरीके से रेत का खनन कर उसको ले जा रहे डंपर को जब पुलिस और खनिज विभाग के अफसरों ने मिलकर पकड़ा तो अवैध खनन करने वाले गुंडों ने लोहे की रॉड के सहारे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ दिया.

अब ग्वालियर पुलिस और खनन विभाग की पूरे प्रदेश में किरकिरी हो रही है. डंपर चालक मात्र बनियान और निक्कर में था और हाथ में लोहे की रॉड लेकर खनन अफसर और पुलिस कर्मियों के पीछे दौड़ने लगा. ये देखकर पुलिस और खनन अफसर भी भागते नजर आए.

पूरे मामले का वीडियो भी सामने आ गया, जिसे देखकर सीएम मोहन यादव के सीनियर पुलिस अफसरों को ये सोचना पड़ जाएगा कि क्या पुलिस इतनी डरपोक भी होती है, जो एक लोहे की रॉड लेकर दौड़ रहे गुंडे को भी काबू ना कर सके. क्या खनन अफसर जो सीधे जिले के कलेक्टर के अधीन काम करते हैं, वो इतने कमजोर हैं कि खनन माफिया उनको बेइज्जत कर खदेड़ दे और ये चुपचाप देखते रह जाएं.

इतनी बेइज्जती के बाद खनन विभाग के अफसरों ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ और अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है और पुलिस भी अपनी बेइज्जती कराने के बाद लकीर पीटने का काम कर रही है. आपको बता दें कि मप्र में खनन माफिया बीते दो दशक में बहुत मजबूत हुआ है और कई पुलिस, वन और खनन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कुचलकर उनकी जान भी ले चुका है लेकिन मप्र की पुलिस और पूरा प्रशासन नई सरकार का इकबाल बुलंद करने की जगह पर मामूली गुंडो से पिटते हुए और भागते हुए नजर आ रही है. खबर को विस्तार से देखनें के लिए वीडियो भी देखें.

ये भी पढ़ें- Morena: गौवंश की हत्या करने वाले आरोपियों पर बड़ा एक्शन! प्रशासन ने बुलडोजर से धड़ाधड़ गिरा दिए मकान

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT