चप्पल में छुपाकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही थीं महिलाएं, सैंडिल में मिला 10 लाख का माल
ADVERTISEMENT
Indore Crime News: इंदौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने 2 महिलाओं को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. ये शातिर महिलाएं अपनी चप्पल में ब्राउन शुगर (Brown sugar) रखकर इसकी तस्करी (smuggling) करने की फिराक में थीं. आरोपियों के पास से मिले मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
इंदौर पुलिस लगातार ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्राइम ब्रांच और परदेसी पुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. ये शातिर महिलाएं अपनी चप्पल में विशेष जगह बनाकर उसको छुपा कर लेकर आ रही थीं.
ऐसे हुआ खुलासा
मामला इंदौर (Indore) के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र का है. जहां क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो महिलाएं ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाली हैं. सूचना की तस्दीक करने के बाद क्राइम ब्रांच ने परदेसी पुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी. दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंडारी ब्रिज के पास दो महिलाओं को आते हुए देखा. जिसमें एक महिला लड़खड़ा कर चल रही थी. जब पुलिस ने इन्हें रोका और पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसे पैर में चोट आई है, जिसके कारण वह ऐसी चल रही है. लेकिन जब महिला के सैंडल की तलाशी ली गई तो सारी पोल खुल गई.
ADVERTISEMENT
चप्पल में छुपाकर रखी थी ब्राउन शुगर
महिला ने चप्पल में विशेष जगह बनाकर ब्राउन शुगर छुपा कर रखी थी. दोनों महिलाओं के पास से कुल 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. आरोपी महिलाओं का नाम रेखा यादव और गीता माली है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, जो राजस्थान से ब्राउन शुगर ला रही थीं. इस ब्राउन शुगर की क़ीमत 10 लाख रुपये है, जिसे महिला 1 लाख रुपये में राजस्थान से लाई थी. फिलहाल पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ में जुटी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘मैं पुलिस कमिश्नर बोल रहा हूं’, फोन कर पुलिस अफसरों को इशारों पर नचाता था पिज्जा बॉय, ऐसे चढ़ा हत्थे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT