Hijab कंट्रोवर्सी पर अब मंत्री ऊषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- हिजाब नहीं हो सकता स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा

ADVERTISEMENT

Cultur Minister Usha Thakur statement on Hijab, MP News, Politics
Cultur Minister Usha Thakur statement on Hijab, MP News, Politics
social share
google news

MP News: कभी हिज़ाब को लेकर कर्नाटक की राजनीति गर्मा रही थी, अब उसी को लेकर मध्यप्रदेश की भी राजनीति गरमा रही है. मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऊषा ठाकुर का कहना है कि हिज़ाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोई धर्म विशेष की पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकती.

दरअसल पिछले दिनों दमोह के एक निजी स्कूल में सभी बच्चों को अनिवार्यतः स्कार्फ (हिज़ाब ) पहनने का मामला तब सुर्खियों में आया था. जब हाल ही में बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम में उस स्कूल ने मेरिट में आई सभी छात्राओं के फोटो पोस्टर में छापे गए थे. इस पोस्टर में हिन्दू छात्राएं भी पोस्टर पहने हुईं थीं. मामले में स्कूल प्रबंधन की गलती पाई गई, जिसके बाद से स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई थी.

हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता
दमोह के स्कूल में हिजाब का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने इसे लेकर बयान दिया है. उन्होंने हिजाब को यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने पर आपत्ति जताई. मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि ” हिज़ाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता. इसमें कानून बनाने की ज़रूरत नहीं है. वह तो स्वतः सिद्ध है कि हमारे जो स्कूल यूनिफॉर्म है वो ही सर्वमान्य होंगे , इस प्रकार कोई धर्म विशेष का पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता. ” उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENT

लाड़ली बहनों की पूजा की
संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं. वे एक कार्यक्रम के लिए खंडवा आई हुईं थीं. उन्होंने यहां लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र बांटे. लाडली बहन को तिलक लगाकर पुष्प माला पहनकर महिलाओं की आरती उतारी. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा बहनों आप सभी की चिंता आपका भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी और भाजपा सरकार कर रही है. इस दौरान पत्रकारों द्वारा हिजाब मुद्दे पर सवाल पूछने पर उन्होंने यह जबाव दिया.

ये भी पढ़ें: स्कूल में हिजाब विवाद: CM के दखल के बाद बड़ी कार्रवाई, अब बच्चे नहीं गाएंगे ‘लब पे आती है..’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट MP के उस मंदिर पहुंचे जहां 5 साल से छत्तीसगढ़ के CM लगा रहे हैं हाजिरी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT