MP Teacher Bharti 2024: MP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 9 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई?

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Madhya Pradesh Teachers Vacancy: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एमपी में विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें 9 हजार टीचर्स के पद भी शामिल हैं. कर्मचारी चयन मंडल ने एग्जाम का कैलेंडर तैयार कर लिया है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश में शिक्षक के 9 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में कराने की योजना है. इनमें विषय शिक्षकों के साथ ही खेल और गायन-वादन शिक्षक के पद भी शामिल हैं. हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान के विषय शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं के लिए की जाएगी. इसके साथ ही गायन-वादन, नृत्य और खेल शिक्षक की भी भर्ती की जाएगी.

25 फीसदी पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित

जानकारी के मुताबिक, इन पदों में से 25 प्रतिशत पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे. अन्य आरक्षण नियमानुसार लागू होगा. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ADVERTISEMENT

जरूरी योग्यता क्या है? 

विषय  शिक्षक के पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ, बीएड या डीएड का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होना जरूरी है. 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: IAF Agniveer Bharti 2024: एयर फोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अगर आपके पास हैं ये डॉक्यूमेंट तो फटाफट करिए अप्लाई

ADVERTISEMENT

ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं?

माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त के महीने में किया जा सकता है. अभी इन एग्जाम के लिए रूल बुक जारी नहीं हुई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, भर्ती परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन ही होंगी. पेपर लीक न हो, इसके लिए मंडल ने तैयारी कर ली हैं. एक एजेंसी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से लेकर सिस्टम की नेटवर्क सिक्योरिटी तक की निगरानी रखेगी, ताकि एग्जाम में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे. 

ADVERTISEMENT

सीएम मोहन यादव ने बजट में  स्वास्थ्य में 46 हजार और 11 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था. लेकिन ये शिक्षक भर्ती इस संख्या से अलग होगी. शिक्षक भर्ती के अलावा 9 अन्य विभागों ने भी अपनी-अपनी जरूरत के मुताबिक पदों की संख्या मंडल को भेज दी है. शेड्यूल मंडल ने तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! PEB ने बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन किया जारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT