कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर मचे बवाल के बाद गोविंद सिंह के बदले सुर, अब कहा- कमलनाथ ही…

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

gwalior chambal mp news mp breaking news govind singh mp election 2023
gwalior chambal mp news mp breaking news govind singh mp election 2023
social share
google news

Bhopal News:  कांग्रेस के अंदर एक बार फिर से कलह मचना शुरू हो गई है. हमेंशा गुटबाजी के लिए ये पार्टी बदनाम रही है. सिंधिया गुट के जाने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं है लेकिन सीएम फेस के सवाल पर एक बार फिर से पार्टी के अंदर गुटबाजी समय समय पर देखने को मिल ही जाती है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने बयान पर कहा कि हमारे नेता है.  उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव होगा.

दरअसल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को कहा कि कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे. उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. वर्मा ने ये बात नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया में कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘CM का चेहरा चुनाव हार जाए, तब क्या होगा’?

गोविंद के बदले सुर, अपने ही बयान का किया खंडन
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविन्द सिंह ने अपने बयान पर कहा कि मध्यप्रदेश में माननीय श्री कमलनाथ जी हमारे नेता है और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश पूर्वक मेरे बयान को मेरी मंशा के विपरीत प्रस्तुत कर भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे है, जब कि मैंने कहा है कि प्रदेश के प्रमुख नेताओं की बैठक में हम सबने श्री कमलनाथ जी को अपना नेता मान कर उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की सहमति व्यक्त की है. मैंने ये जरूर कहा है कि परम्परा अनुसार विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाता है. यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो ही विधायक दल की बैठक में चुनाव होता है. डाॅ. सिंह ने कहा कि जब सभी ने कमलनाथ जी की नेता माना है और मैंने भी माना है फिर इस बात को कुछ समाचार पत्रों ने मेरी बात को तोड़ मरोड़कर प्रकाशित व प्रचारित किया है. मैं ऐसे किसी भी बयान का खंडन करता हूॅ. जो पार्टी में फूट डालने के मकसद से प्रकाशित किए गए है.

ADVERTISEMENT

गोविंद सिंह को जो कहना है, वे कहें, कमलनाथ ही हमारे नेता- सज्जन सिंह
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दो टूक कह दिया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जो कहना है, वे कहते रहें. लेकिन हमारे नेता कमलनाथ ही हैं और वे ही रहेंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने साफ कहा कि पार्टी के अंदर कोई विद्रोह जैसी बात नहीं है. राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में 22 बड़े नेताओं ने स्पष्ट कहा कि हमारे नेता कमलनाथ ही हैं. उस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी मौजूद थे. मैं भी था. इसलिए तय है कि कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस कमलनाथ ही रहेंगे और उसमें अब कोई बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढें: नेता प्रतिपक्ष पर ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा? कांग्रेस में मचने लगी फिर से कलह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT