MP: टिकट नहीं मिला तो बागी हो गए ये नेता, किसी ने थामा दूसरी पार्टी का दामन तो कोई लड़ रहा निर्दलीय

हेमेंदर शर्मा

ADVERTISEMENT

Model code of conduct MP elections Madhya Pradesh elections election commission
Model code of conduct MP elections Madhya Pradesh elections election commission
social share
google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha Chunav) का बिगुल बज चुका है. भाजपा और कांग्रेस समेत कई पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भाजपा (BJP) सत्ता में वापसी करने की भरपूर कोशिशें कर रही है, वहीं कांग्रेस (Congress) भी इस बार फिर से बाजी मारना चाहती है. लेकिन पार्टी में बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टिकट न मिलने से नाराज होकर कई बड़े नेता अपनी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. आलम ये है कि चुनावों में कुछ ही दिन बाकी हैं और बगावत अभी भी जारी है. आइए जानते हैं कि किन नेताओं ने चुनावी दौर में पार्टी छोड़ी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले इस दर्जा राज्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

ममता मीणा

गुना के चाचौड़ा से पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना (Mamta Meena) ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. भाजपा ने चाचौड़ा से प्रियंका मीना को उम्मीदवार बनाया है. अब ममता मीना आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

ADVERTISEMENT

वीरेंद्र रघुवंशी

भाजपा से टिकट न मिलने पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Virndra raghuvanshi) बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालांकि उन्हें कांग्रेस ने भी टिकट नहीं दिया है, जिसके बाद वे और उनके समर्थक विरोध दर्ज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टिकट की आस में विधायक ने छोड़ी थी BJP, कांग्रेस ने भी किया साइडलाइन; कमलनाथ बोले- मैं शर्मिंदा हूं

ADVERTISEMENT

अजय यादव

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अजय यादव (Ajay Yadav) ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने प्रदेश कार्यालय में इस्तीफे के पत्र भी भेजा है. बड़े भाई यादवेंद्र यादव ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी.

ADVERTISEMENT

केदारनाथ शुक्ला

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath shukla) ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दरअसल सीधी से सांसद रीति पाठक को टिकट दिया गया है और चार बार के विधायक का टिकट काट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP को तगड़ा झटका, सांसद को टिकट दिया तो MLA केदारनाथ शुक्ला ने निर्दलीय लड़ने का कर दिया ऐलान

रसाल सिंह

भिंड जिले के लहार से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक रसाल सिंह नाराज हो गए और उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. रसाल सिंह बीएसपी में शामिल हो गए हैं.

केदार कंसाना

ग्वालियर दक्षिण से टिकट मांग रहे कांग्रेस पार्टी के केदार कंसाना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और चुनाव लड़ने की घोषणा की है. हालांकि अभी तक पार्टी तय नहीं की है.

विवेक यादव

उज्जैन उत्तर कांग्रेस से टिकट न मिलने पर विवेक यादव बागी हो चुके हैं. अटकलें हैं कि वे आप में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के इलाके गाडरवारा में गिरा BJP का ये बड़ा विकेट, इस सांसद की बढ़ाएंगे मुश्किलें

चतर्भुज तोमर

शाजापुर, काला पीपल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चतर्भुज तोमर पार्टी से टिकट न मिलने पर आप में शामिल हो गए.

घोई राम पटेल

भाजपा जिला अध्यक्ष घोई राम पटेल छतरपुर के राजनगर से टिकट नहीं मिलने पर बसपा में शामिल हो गए हैं.

राजेश शर्मा

कांग्रेस के राजेश शर्मा ने बिजावर से पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

राजेंद्र भारती

दतिया सीट से कांग्रेस के राजेंद्र भारती पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सीट नहीं छोड़ी है.

रक्षपाल सिंह

भिंड विधानसभा से रक्षपाल सिंह पार्टी टिकट के लिए भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं विक्रम मस्ताल, जिन्हें कांग्रेस ने दिया टिकट तो विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT