MP Election: बीजेपी को हराने कांग्रेस ने चल दिया ये बड़ा दांव, 19 महिलाओं को उतारा मैदान में
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (MP Congress Candidate List) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति (MP Politics) में हलचल मचा दी है. इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति भी सामने आई है. कांग्रेस ने 19 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वहीं जातिगत समीकरणों को साधने की भी भरपूर कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें: क्या मुख्यमंत्री शिवराज को उनके गढ़ में चुनौती दे पाएंगे कांग्रेस के ‘हनुमान’?
कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट में 47 सवर्ण उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. 6 अल्प संख्यकों को टिकट दिया गया है. 39 ओबीसी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 22 अनुसूचित जाति और 30 अनूसूचित जनजाति के उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 65 से ज्यादा सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन किया 144 उम्मीदवारों का नामों का ऐलान, सबसे पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT
चुनावी मैदान में 19 महिलाएं
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट में महिलाओं को खास स्थान दिया है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने 19 महिला प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. 19 महिलाओं में जतारा से किरण अहिरवार, खरगापुर से चंदा सिंह गौर, मलहरा से साध्वी राम सिया भारती, मंगावन से बबीता साकेत, सिंगरौली से रेणु शाह, जैतपुर उमा धुर्वे, सिहोरा से एकता ठाकुर, लांजी से हिना कांवरे, बैरसिया से जयश्री हरिकिरण, पंढाना से रूपाली बारे, भिकनगांव से झूमा सोलंकी, जोबट से सेना पटेल, सांवेर से रीना बौरासी सेठिया, महेश्वर से विजय लक्ष्मी साधौ, बालाघाट अनुभा मुंजारे, नागौद से रश्मी सिंह पटेल, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कौन-किसको देगा टक्कर? कांग्रेस ने हाई प्रोफाइल सीटों पर उतारे अपने ये प्रत्याशी!
ADVERTISEMENT
जातिगत समीकरण साधने की कोशिश
कांग्रेस जातिगत जनगणना का मुद्दा जोरों से उठा रही है. इसी को साधने के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 9 ओबीसी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं 22 अनुसूचित जाति और 30 अनूसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को मौका दिया है. 47 सवर्ण उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस युवा राजनीति का समर्थन करती रही है. अपनी 65 से ज्यादा सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार उतारे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने BJP के बागियों को दिया सबसे बड़ा झटका, जानें दीपक जोशी सहित इन नामों का क्या हुआ?
ADVERTISEMENT