कांग्रेस का वचन पत्र जारी, कमलनाथ का दावा- सरकार बनते ही होगी 2 लाख पदों पर भर्ती

एमपी तक

ADVERTISEMENT

congress manifesto,congress,mp congress manifesto,mp congress manifesto 2023,mp congress,congress karnataka manifesto,congress manifesto 2018,congress releases manifesto,karnataka congress manifesto,congress manifesto karnataka 2023,congress manifesto
congress manifesto,congress,mp congress manifesto,mp congress manifesto 2023,mp congress,congress karnataka manifesto,congress manifesto 2018,congress releases manifesto,karnataka congress manifesto,congress manifesto karnataka 2023,congress manifesto
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज (17 अक्टूबर) कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र एक साल में तैयार किया गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि इस वचन पत्र के लिए प्रदेश भर से करीब 9000 सुझाव सामने आए थे, जिनको ध्यान में रखकर ही पूरा वचन पत्र बनाया गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वचनपत्र को लेकर कहा कि ये “कॉन्ग्रेस का वचन पत्र नहीं, यह महाझूठ पत्र है. 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए.”

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा “हम इस वचन पत्र को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं, हम पुराने और नए वचन दोनों ही पूरे करेंगे. इस वचन पत्र में 9000 सुझाव सामने आए हैं, लोगों ने सामने आकर तो किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हमें ये सुझाव पोस्ट किये हैं. दौरों के दौरान मुझे माचिस की डिब्बी में भी सुझाव दिया गया है. इन्हीं सब को मिलाकर ही ये वचन पत्र बनाया गया है. इस वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदू हैं, इसके अलावा 1290 कुल वचन शामिल किए गए हैं, जिनमें कुछ वचन पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान के भी शामिल हैं.

कांग्रेस का वचन पत्र (1)

हम नौटंकी और कलाकारों जैसे नहीं- कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और सीएम शिवराज पर तंज कसते हुये कहा “हम काम करने की नौटंकी करने वालों जैसे नहीं हैं, जो वचन कर रहे हैं उसे पूरा जरूर किया जाएगा. कमलनाथ ने वचन पत्र की जारी करते हुये कहा कि “आने वाले दिन किसानों के लिए सबसे अच्छे दिन साबित होगें, क्योंकि हम प्रदेश के किसानों की धान 2500 रूपये क्विंटल खरीदेंगे. तो वहीं जुआर 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विटल खरीदने का लक्ष्य है.

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 (1)

युवाओं के लिए कमलनाथ का वचन

कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते हुये कहा “प्रदेश में युवाओं के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है, हमारी आने वाली सरकार में हम युवाओं को ध्यान में रखते हुये ‘युवा स्वाभिमान योजना’ का शुभारंभ करेगें. इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को 1500 से 3000 तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा सरकार बनते ही प्रदेश में 2 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. मंच से अपने संबोधन में कमलनाथ ने कहा कि छात्रों, किसानों, महिलाओं , कर्मचारियों के लिए ‘कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी.’

‘कांग्रेस का वचन पत्र नहीं, महाझूठ पत्र’

कांग्रेस के महाझूठ पत्र पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- कांग्रेस का वचन पत्र नहीं यह महाझूठ पत्र है. 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए. आज तक लोग तरस रहे हैं. नौजवान 4000 बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा. समर्थन मूल्य पर बोनस कब मिलेगा, समूहों का कर्जा कब माफ होगा. एक नहीं अनेकों वचन दिए थे सारे के सारे झूठे निकले और आज फिर महाझूठ पत्र प्रस्तुत कर दिया. इस झूठ पर जनता भरोसा नहीं करने वाली क्योंकि जनता जानती है भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है जो नहीं कहती उसे भी पूरा करती है. लाड़ली बहना योजना दृष्टि पत्र में नहीं थी लेकिन हमने लागू की, लेकिन कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है, भ्रम में नहीं आने वाली.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कांग्रेस आज जारी करेगी चुनावी मेनिफेस्टो, महिलाएं, युवा और जातिगत जनगणना के वादे पर होगा फोकस

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT