‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं’, मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सिंधिया ने कह दी ये बड़ी बात

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) मध्य प्रदेश की सियासत में सक्रिय नजर आ रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) में जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है. सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हालांकि जब उनसे जीत के आंकड़ों पर बात की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल इलाके में भी भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को लेकर बड़ी बात कही है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब भाजपा की जीत और संभावित सीटों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं ज्योतिष नहीं हूं मैं कोई आंकड़े नहीं देता’. सिंधिया ने दावा करते हुए कहा कि इतना जरूर कहूंगा कि पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बार-बार स्थापित हुई है और 2023 में भी स्थापित होगी.

ग्वालियर-चंबल में लहराएगा भाजपा का परचम

चुनावों (MP Elections Survey) को लेकर आए कई सर्वे के मुताबिक ग्वालियर-चंबल इलाके में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कमजोर होने की संभावना जताई जा रही है, जब इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा, “ग्वालियर चंबल अंचल में भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल का परचम लहराएगा, इसमें कोई दोराय नहीं है. जो विकास और प्रगति पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान की डबल इंजन की सरकार ने साकार करके दिखाया है. हम लोग गैरंटी नहीं देते , हम गैरंटी का काम करके दिखाते हैं.” उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से ग्वालियर चंबल संभाग की जनता और मध्य प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

ADVERTISEMENT

Loading the player...

कांग्रेस वादाखिलाफी की सरकार

वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कांग्रेस अपने गिरेवान में झांके. कौन सा एक साल निकला है जब कांग्रेस का घोटाला न हुआ हो. मध्य प्रदेश में तो 15 महीनों में रिकॉर्ड स्थापित किया था घोटालों का. किसानों के साथ वादाखिलाफी की, नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की, महिलाओं के साथ वादाखिलाफी की. कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की सरकार, वादाखिलाफी की सरकार और झूठ की सरकार. भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याण की सरकार, सेवाभाव की सरकार और सुशासन की सरकार. यही अंतर है तुष्टिकरण में और संतुष्टिकरण में. ”

ये भी पढ़ें: भोपाल में बोले शाह- बंटाधार और कमलनाथ दें जवाब, MP को कहां छोड़ा था, हमने उसे कहां पहुंचा दिया..

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT