EVM की पहरेदारी में लगे CCTV कैमरे का डिस्प्ले बंद होने से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल

पीताम्बर जोशी

ADVERTISEMENT

madhya pradesh assembly Election 2023, madhya pradesh, MP Election 2023, Narmadapuram news, MP news, CCTV cameras in narmadapuram
madhya pradesh assembly Election 2023, madhya pradesh, MP Election 2023, Narmadapuram news, MP news, CCTV cameras in narmadapuram
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) की वोटिंग हो चुकी है. उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला EVM में लॉक है. कड़ी सुरक्षा में रखे EVM की लगातार पहरेदारी की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस दौरान नर्मदापुरम (Narmadapuram) में स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी फीड बंद होने की खबर से तहलका मच गया. मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी इकट्ठे हो गए और कई सवाल खड़े किए.

दरअसल, मतगणना के लिए आईटीआई भवन में स्ट्रांग रूम बनाकर ईवीएम रखी गई हैं. उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम परिसर में मौजूद रहते हैं और पहरेदारी करते हैं. आज अचानक स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फीड डिस्प्ले होना बंद हो गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नीरज सिंह भी मौके पर पहुंचे और टेक्निकल टीम को भी बुलाया गया.

Loading the player...

ये भी पढ़ें:  नरेंद्र सिंह ताेमर की ‘दिमनी’ सीट पर क्या कहता है फलौदी सट्टा बाजार? जीतेंगे या हारेंगे! जानें

गड़बड़ी की आशंका?

प्रतिनिधि उम्मीदवार अतुल भंडारी का कहना है कि करीब सवा घंटे से कैमरे बंद है. गड़बड़ी की आशंका भी हो सकती है. हालांकि प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं हैं, लेकिन कैमरे बंद हो गए तो मन में कुछ सवाल पैदा होते हैं. इसलिए इसको दुरुस्त किए जाए. हम प्रशासन को समस्या से बार-बार अवगत कराते हैं कि इस तरह की समस्या आ रही है. आज करीब एक सवा घंटे सीसीटीवी बंद हुए और 20 तारीख को भी रात 3:00 कैमरे बंद हुए थे. यह गंभीर विषय है इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

ADVERTISEMENT

डिस्प्ले हुआ था बंद, रिकॉर्डिंग नहीं

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी कि कैमरे बंद हो गए हैं, जबकि कैमरे पूरे चालू हैं, पूरी रिकॉर्डिंग हो रही है. केवल डिस्प्ले बंद हुआ था. जो सीसीटीवी डिस्प्ले स्क्रीन का एडॉप्टर है, वो किसी ने मोबाइल चार्जर लगाने के कारण हिला दिया था, जिससे बाहर का डिस्प्ले बन्द हो गया. उसको ठीक कर दिया गया है, जो प्रत्याशी चाहते हैं उन्हें पूरी रिकॉर्डिंग दिखाई जा सकती है पूरी रिकॉर्डिंग है.

ये भी पढ़ें: मंत्री और सांसदों को चुनाव आयोग ने दिया बड़ा झटका! कब हटेगा एग्जिट पोल पर लगा बैन? जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT