लाइव

Amarwara By Election LIVE: अमरवाड़ा में शाम 6 बजे तक 78.71% मतदान; बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Amarwara by election live
Amarwara by election live
social share
google news

Amarwara By Election Live Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर शाम छह बजे वोटिंग हुई. छह बजे के बाद किसी भी मतदाता को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया. अमरवाड़ा में शाम 6 बजे तक 78.71% मतदान हुआ. यहां पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है, वहीं तीसरा प्रत्याशी गोंगपा का है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. अमरवाड़ा में बंपर वोटिंंग हुई है, इसमें किसे फायदा होगा, ये तो रिजल्ट ही बताएगा. चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम मोहन यादव की साख दांव पर लगी है. 

अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है. कमलेश शाह ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद यहां पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं.

अमरवाड़ा उपचुनाव से जुड़ी तमाम छोटी- बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:10 PM • 10 Jul 2024

    Amarwara By Election Live: अमरवाड़ा में शाम 6 बजे तक 78.71% मतदान

    Amarwara By Election Live: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर शाम छह बजे वोटिंग हुई. अमरवाड़ा में शाम 6 बजे तक 78.71% मतदान हुआ. यहां पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है, वहीं तीसरा प्रत्याशी गोंगपा का है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम मोहन यादव की साख दांव पर लगी है. 

  • 01:33 PM • 10 Jul 2024

    Amarwara Election 2024: अमरवाड़ा विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर 

    Amarwara Election 2024 Update: अमरवाड़ा विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम मोहन यादव की साख दांव पर लगी है. इस बीच भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश प्रताप शाह ने हर्रई स्थित बांसुरिया कला मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने वोटरों से वोट डालने की अपील की है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 12:15 PM • 10 Jul 2024

    पोलिंग बूथ पर हंगामा

    अमरवाड़ा के हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान पर्ची लेकर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं को सुरक्षा कर्मियों ने रोका दिया. सुरक्षाकर्मियों ने मतदाताओं को आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र लाने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही. इसी बात पर भाजपा की कुछ नेता भड़क गए और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे. इस बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी भी वहां पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की. 

  • 11:48 AM • 10 Jul 2024

    अमरवाड़ा में मतदान में तेजी

    अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 36 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर व एसपी पेालिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. 

  • 10:24 AM • 10 Jul 2024

    सुबह 9 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

    छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक कुल 17 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई मतदान केंद्रो पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 

  • 08:33 AM • 10 Jul 2024

    कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

    अमरवाड़ा विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने परिवार के आंचल कुण्ड मतदान केंद्र पर मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील भी की है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:07 AM • 10 Jul 2024

    लोग पहुंच रहे मतदान करने

    अमरवाड़ा सीट पर सुबह से ही मतदान में तेजी देखने को मिल रही है. यहां बुजुर्ग हो या जवान हर कोई वोट डालने पहुंच रहा है. इसके साथ कई पोलिंग स्टेशनों पर कतारें भी देखने को मिल रही हैं.

  • 07:56 AM • 10 Jul 2024

    बीजेपी-कांग्रेस में मुकाबला, गोंगपा बिगाड़ेगी खेल?

    अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है, लेकिन आदिवासी बहुल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र गणतंत्र पार्टी दोनों दलों के वोटरों में सेंध लगाने का दम रखती है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार देवरावेन भलावी पर भी सबकी नजरें लगी हुई हैं, क्योंकि साल 2003 में अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव जीत चुकी है.  

  • 07:56 AM • 10 Jul 2024

    यहां त्रिकोणीय मुकाबला

    अमरवाड़ा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने सुखराम दास जी महाराज के बेटे धीरन शाह इनवाती (35) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने युवा चेहरे देवीराम उर्फ देव रावेन भलावी पर फिर दांव लगाया है. तीनों ही प्रत्याशियों की पकड़ अपने अपने इलाकों में है. यही कारण है कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. 
     

  • 07:55 AM • 10 Jul 2024

    आदिवासी वर्ग तय करता है हार-जीत

    अमरवाड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षित सीट है. 2 लाख 55 हजार से ज्यादा वोटरों वाली आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर हार और जीत का फैसला जनजाति वर्ग ही तय करता है. कुल वोटरों में से करीब 58% वोटर तो यहां अनुसचित जनजाति के हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 55 हजार वोटरों में से करीब 1 लाख 40 हजार वोटर तो अनुसूचित जनजाति के हैं. इसके बाद अनुसूचित जाति (SC) वोटर हैं, जिनकी संख्या करीब 21 हजार 167 है. यहां 6,308 मुस्लिम मतदाता भी हैं. ग्रामीण और शहरी वोटरों का अनुपात देखें तो कुल वोटरों का करीब 93% वोटर ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. यानी इस विधानसभा सीट पर जीत का फैसला ग्रामीण आबादी ही करती है. 

  • 07:55 AM • 10 Jul 2024

    अमरवाड़ा में चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

    अमरवाड़ा सीट पर कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं. जो अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने कुल 332 मतदान केन्द्र बनाये हैं. शांति से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित) केन्द्रीय पुलिस बल की 3 कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही कुल 1485 मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT