बसपा की आ गई पांचवीं लिस्ट, BJP के बागियों की बल्ले-बल्ले, जानें किसे-किसे मिला टिकट?
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: बसपा (BSP) ने अपनी एक और सूची जारी कर दी है. बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव-2023 (madhya pradesh Election 2023) के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची (5th List) जारी कर दी है. इस सूची में कुल 5 उम्मीदवारों (Candidates) के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी (BJP) छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले नेताओं पर बसपा ने भरोसा जताया और टिकट दिया है.
जानें किसे मिले टिकट?
बीएसपी ने सतना से शिवा चतुर्वेदी, नागौद से यादवेंद्र सिंह, लहार से रसाल सिंह, अशोकनगर से धनपाल सिंह, बालाघाट से कमल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में बीजेपी से बगावत कर बीएसपी का दामन थामने वाले भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने लहार विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की 230 में से 90 सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन किसे दे रहा टक्कर?
कुल 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में उतरी सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. आये दिन उम्मीदवारों की नई-नई लिस्टें सामने आ रही हैं. बसपा अब तक 5 सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 78 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. बीएसपी ने पहली सूची में 7, दूसरी सूची में 9, तीसरी सूची में 26, चौथी सूची में 31 और पांचवी सूची के जरिए अपने 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. अब लहार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विरोध में भी बसपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सूची के बाद हो रही बगावत पर सिंधिया का तंज, कहा-‘ताश के पत्तों का महल हवा में उड़ा’
ADVERTISEMENT
किसने उतारे कितने प्रत्याशी?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी करके 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं भाजपा ने अब तक चारी लिस्ट जारी की हैं और 136 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीएसपी ने भी तीन लिस्ट जारी करके 78 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है,
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद मची भगदड़ पर कमलनाथ ने बागियों को दे दी नसीहत
ADVERTISEMENT