MP Lok Sabha Election Result 2024: देश में सिर्फ मध्यप्रदेश, जहां BJP कर रही क्लीन स्विप! 29-0 से ले ली लीड

अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENT

BJP has a big lead in MP
BJP has a big lead in MP
social share
google news

madya pradesh election result: लोकसभा चुनाव के परिणामों ने पूरे देश को चौंका दिया है. एग्जिट पोल के उलट बीजेपी को कई राज्यों में नुकसान होता हुआ दिख रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश पूरे देश में इकलौता राज्य है, जहां पर बीजेपी को लगभग पूरी सीट मिलते हुए दिख रही हैं. बीजेपी दोपहर 12 बजे तक सभी 29 सीटों पर बड़ी बढ़त बना चुकी है. एमपी में बीजेपी 29-0 की तरफ बढ़ रही है.

मध्यप्रदेश में शुरूआत मतपत्रों की गिनती के साथ हुई थी. उस दौरान ग्वालियर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, मुरैना, भिंड जैसी सीटों पर कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही थी लेकिन जैसे ही ईवीएम से काउंटिंग के राउंड शुरू हुए, बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगी. इंदौर जैसी सीट पर तो बीजेपी ने 10 लाख से अधिक वोटों की लीड बना ली है. ये बढ़त लगातार बढ़ रही है. लगभग सभी 29 सीटों पर बीजेपी को न्यूनतम 30 हजार से अधिकतम 10 लाख वोटों की बढ़त मिल चुकी है.

कांग्रेस के इन दिग्गजों की हालत खराब

वहीं राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह, छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ, मुरैन सीट पर नीटू सिकरवार, भिंड सीट पर फूल सिंह बरैया, मंडला, सीधी, सतना, रीवा, झाबु-रतलाम ये वे सीटें थीं, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी को टक्कर देते हुए दिख रहे थे. राजनीतिक विश्लेषक भी कम से कम चार सीटों पर कांग्रेस की जीत की प्रबल संभावनाएं जता रहे थे लेकिन फिलहाल दिग्विजय सिंह से लेकर नकुलनाथ तक सभी बड़े मार्जिन के साथ वोटों की गिनती में पिछड़ गए हैं और लगातार पिछड़ते जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

बुलेट में समझें मध्यप्रदेश की हर सीट पर रिजल्ट का हाल

-दोपहर के 12 बज चुके हैं और अभी तक मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

- कई सीटों पर आधा दर्जन से अधिक राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.

ADVERTISEMENT

- गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 लाख 38 हजार वोटों से आगे निकल चुके हैं.

ADVERTISEMENT

- ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा भी 47 हजार वोटों की लीड बना ली है.

-विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने 5 लाख 75 हजार वोटों की लीड बना चुके हैं.

- छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू कांंग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ से 70 हजार मतों से आगे चल रहे हैं

- राजगढ़ से दिग्विजय सिंह 61 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर से पीछे चल रहे हैं.

- मुरैना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर 33 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- भिंड सीट पर संध्या राय 31 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

- सागर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लता वानखेड़े 3 लाख 12 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

- टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक 3 लाख 66 हजार वोटों से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.

- दमोह से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी 2 लाख 83 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 4 लाख 39 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- सतना से बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह 43 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- रीवा से जनार्दन मिश्रा कांग्रेस उम्मीदवार से 1 लाख 12 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- सीधी से बीजेपी उम्मीदवार राजेश मिश्रा 1 लाख् 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- शहडोल से हिमाद्री सिंह 2 लाख 90 हजार मतों से आगे चल रही हैं.

- जबलपुर से आशीष दुबे कांग्रेस उम्मीदवार से 2 लाख 75 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 95 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- बालाघाट से भारती पारधी कांग्रेस उम्मीदवार से 1 लाख 43 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार से 3 लाख 43 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा 1 लाख 84 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी 3 लाख 90 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- उज्जैन से अनिल फिरोजिया 2 लाख 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

- मंदसौर से सुधीर गुप्ता 3 लाख 05 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

-  रतलाम-झाबुआ सीट से अनिता सिंह चौहान कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया से 1 लाख 88 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- धार से सावित्री ठाकुर 1 लाख 76 हजार मतों से आगे चल रही हैं.

- इंदौर से शंकर लालवानी 10 लाख 79 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

-खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल 1 लाख 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

- खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल 2 लाख 12 हजार वोटों से आगे.

- बैतूल से दुर्गादास उईके 3 लाख 35 हजार मतों से आगे बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- MP Election Result 2024 LIVE: क्या MP में पूरा हो जाएगा BJP का 29-0 का सपना, क्या फंस गए कमलनाथ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT