अखिलेश यादव ने 50 सीटों पर जमानत जब्त होने के बाद क्यों कहा ‘अहंकार’ खत्म हुआ?
ADVERTISEMENT
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का परिणाम सभी के सामने आ चुका है. इस परिणाम ने सबको चौंका कर रख दिया है. तो वहीं पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रहा INDIA गठबंधन और सहायोगी का ड्रामा सबने देखा. चुनाव के दौरान कमलनाथ ने कहा कौन अखिलेश-वखिलेश इसके बाद सपा ने मध्य प्रदेश में कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. जिनमे से अधिकतर लोगों की जमानत जब्त हो गई है. इस पर समाज वादी प्रमुख अखिलेश यादव का पहला रियेक्शन सामने आया है.
अखिलेश यादव ने कहा “चुनाव में हार हुयी है हार को स्वीकार करना पड़ेगा. हर हार सबक सिखा कर जाती है. हर हार में एक उम्मीद नजर आती है. जो कुछ हुआ मध्यप्रदेश में भविष्य में ऐसा नहीं होगा. सबको साथ लेकर और सबके योगदान को जोड़कर ही BJP का मुकाबला किया जा सकता है.
“परिणाम के साथ अहंकार ख़त्म”- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कमलनाथ के अहंकार वाले जवाब पर कहा “ये बात ख़त्म हो गयी है. अब परिणाम आ गया अहंकार भी ख़त्म हो गया. परिणाम ने ही अहंकार ख़त्म कर दिया. मुझे उम्मीद है आने वाले समय में फिर रास्ता निकलेगा. देश के लिए संविधान लोकतंत्र बचाना महत्वपूर्ण है. उत्तरप्रदेश में समाजवादियों का संघर्ष बहुत बड़ा है. समाजवादियों को फैसले बड़े लेने हैं. इसलिए जहां से बात शुरू हुयी थी की जो दल जहां मजबूत है उसको दूसरे दल वहां सहयोग करें.
समाजवादी पार्टी की 50 सीटों पर जमानत जब्त
समावादी पार्टी को मध्य प्रदेश में करारा झटका लगा है. उसे नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इस बार के चुनाव में महज 0. 46 प्रतिशत वोट ही मिला है. जबकि नोटा को सपा से दोगुना वेाटा मिला है. मध्य प्रदेश में 69 में से 43 सीटों पर समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है.
ADVERTISEMENT