mptak
Search Icon

Mandla Lok Sabha Results: मंडला लोकसभा सीट पर BJP ने फिर लहराया परचम, जानें, कितने लाख वोटों से जीते ये केंद्रीय मंत्री

एमपी तक

ADVERTISEMENT

फग्गन सिंह कुलस्ते
फग्गन सिंह कुलस्ते
social share
google news

Mandla Lok Sabha Seat Results: मंडला में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे आ गए हैं. मंडला में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste)ने अपना विजयी रथ जारी रखा और कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम (Omkaar Singh Markaam) को पटखनी दे दी है. मंडला लोकसभा सीट 2024 के नतीजे आ चुके है. भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. उनके सामने कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने चुनाव लड़ा. बड़े मार्जिन से कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को करारी मात मिली है.

बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते को कुल सात लाख 51 हजार 375 वोट मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ओमकार सिंह मरकाम को कुल एक लाख 3 हजार 846 वोटों से मात दी है.आपको बता दें मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, कि वे चुनाव हार सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें विधानसभा चुनाव अपनी परंपरागत सीट निवास से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही कारण है कि इस सीट पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसका परिणाम आज सभी के सामने है. 

क्या थे 2019 के नतीजे ? 

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते को इस सीट से जीत मिली थी. 2019 में इस सीट पर कड़ी चुनौती देखी गयी थी जहां कुलस्ते ने कांग्रेस के कमल सिंह मरावी को 97 हजार वोटों के टाईट मार्जिन से हराया था. फग्गन सिंह कुलस्ते को 737,266  वोट मिले थे. जबकि, कांग्रेस के कमल सिंह मरावी  को 6,39,592 वोट मिले थे. 2014 में भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते को यहां से जीत मिली थी और सामने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम थे. तब कुलस्ते को 585,720 वोट मिले थे और ओमकार सिंह को 4,75,251 वोट मिले थे जिसमे कुलस्ते को एक शानदार जीत मिली थी. 

कैसे थे 2014 चुनाव के परिणाम

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 

दल

ADVERTISEMENT

उम्मीदवार

ADVERTISEMENT

वोट

%

±%

 

बी जे पी

फग्गन सिंह कुलस्ते

585,720

48.06

10.13

 

कांग्रेस

ओमकार सिंह मरकाम

4,75,251

39.00

6.50

 

जीजीपी

अनुज गंगासिंग पट्टा

56,572

4.64

1.87

 

नोटा

इनमे से कोई भी नहीं

28,306

2.32

एन/ए

बहुमत

1,10,469

9.06

1.49

कुल वोटर

12,18,661

66.79

10.54

 

भाजपा को कांग्रेस से बढ़त

वोट स्विंग 

10.13

 

कौन है फग्गन सिंह कुलस्ते? 

फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste)  भारत सरकार में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. कुलस्ते MP में भाजपा के पुराने और आदिवासी नेता हैं.  मंडला में उनकी लोकप्रियता देखने लायक हैं. विधानसभा चुनाव के समय फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में था. पर चुनाव में मिली हार के बाद समीकरण कुछ और बने. 

ये भी पढ़ें- Bhind lok Sabha Chunav Result Live: ग्वालियर-चंबल की इस सीट पर कांग्रेस ने पलटी बाजी? त्रिकोणीय मुकाबले से बिगड़ा BJP का खेल?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT