Morena Election Results: चंबल की इस सीट पर कांग्रेस को हुई बहुत ज्यादा निराशा, जीतते-जीतते हार गए नीटू सिकरवार

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Morena Lok Sabha Election 2024 Results
Morena Lok Sabha Election 2024 Results
social share
google news

Morena Lok Sabha Seat Results:  मुरैना सीट पर बड़ा खेल हो गया है. जिस मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत की बड़ी उम्मीद नजर आ रही थी, उस सीट पर कड़े मुकाबले के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार हार गए हैं. लेकिन उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को कड़ी टक्कर दी. यह वही सीट है, जिस पर राजनीतिक पंडित कांग्रेस की जीत की प्रबल संभावनाएं बता रहे थे.

कांग्रेस उम्मीदवार मुरैना सीट पर 52530 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर से हार गए हैं. शिवमंगल सिंह तोमर 52530 से विजयी हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों को कुल  515477 वोट मिले थे.

दिनभर चली कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

  • मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस के नीटू सिकरवार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
  • मुरैना सीट पर बीजेपी को 52530 वोटों की जीत मिल गई है.
  • मुरैना में कड़ी टक्कर देखने को मिली.
  • ग्वालियर-चंबल की इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति को मजबूत माना जा रहा था. 
  • इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे रामनिवास रावत को 1 लाख 13 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था.
  • इस बार नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा पहुंचने के कारण इस सीट से शिवमंगल को चुनावी मैदान में उतारा गया था.
  • आपको बता दें शिवमंगल सिंह तोमर को नरेंद्र सिंह तोमर का खास माना जाता है.
  • यही कारण है कि पूरे प्रचार के दौरान खुद नरेंद्र सिंह तोमर एक्टिव नजर आए थे.
  • नरेंद्र सिंह तोमर यहां एक चर्चित नेता है और आंकड़ो में उनका प्रभाव साफ देखा जा सकता है.
  • मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ है. कांग्रेस को इस सीट पर अंतिम बार 1991 में जीत मिली थी. 

ये भी पढ़ें: Morena Lok Sabha Results Live: चंबल की इस सीट पर कांग्रेस को लगा सबसे बड़ा झटका! नीटू सिकरवार इतने वोटों से पिछड़े

ADVERTISEMENT

क्या थे 2019 के नतीजे?

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर को इस सीट से जीत मिली थी.   कांग्रेस की तरफ से मैदान में रामनिवास रावत उतरे थे. जिन्हें 1 लाख 13 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें अब रामनिवास रावत ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. इस चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर को 541,689 वोट मिले वहीं कांग्रेस के रामनिवास रावत को 4,28,348 वोट मिले थे. 2014 में भी यहां भाजपा को जीत मिली थी. जहां उनके प्रत्याशी अनूप मिश्रा ने कांग्रेस के प्रत्याशी बृंदावन सिंह सिकरवार को मात दी थी. अनूप को 3,75,567 वोट मिले थे जबकि सिकरवार को 2,42,586 वोट मिले थे. 

कौन है शिवमंगल सिंह तोमर? 

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद नजदीकी शिवमंगल सिंह तोमर तीन बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं.  2008 के विधानसभा चुनाव में दिमनी विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर को महज 256 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने थे. हालांकि उन्हें 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट खाली होने के कारण नरेंद्र सिंह तोमर की वजह से टिकट दिया गया था. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:MP Election Result 2024 LIVE: पहले रुझान में बीजेपी ने पांसा पलटा, अब कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 20-0 से बनाई बढ़त

ADVERTISEMENT

कैसा था 2014 का चुनावी रिजल्ट?

दल

उम्मीदवार

वोट

%

±%

 

बी जे पी

अनूप मिश्रा

3,75,567

43.96

+1.66

 

बसपा

बृंदावन सिंह सिकरवार

2,42,586

28.40

+8.41

 

कांग्रेस

गोविंद सिंह

1,84,253

21.57

-6.52

 

एएपी

देवेन्द्र कुमार अग्रवाल

13,806

1.62

एन/ए

 

स्वतंत्र

सियाराम सिंह चौधरी

6,471

0.76

एन/ए

 

सपा

राजेश कुशवाह

5,554

0.65

-3.87

बहुमत

1,32,981

15.56

 

उपस्थित होना

8,54,279

50.18

 
 

भाजपा का कब्जा

वोट स्विंग 

   

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT