कांग्रेस आज जारी करेगी चुनावी मेनिफेस्टो, महिलाएं, युवा और जातिगत जनगणना के वादे पर होगा फोकस
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज (17 अक्टूबर) कांग्रेस पार्टी अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी करने जा रही है. कांग्रेस की तरफ से जारी होने वाले घोषणा पत्र को लेकर माना जा रहा है कि इसमें जनता को लुभाने के लिए 10-11 बड़ी घोषणाओं को शामिल हो सकती हैं. आज पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भोपाल के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस का चुनावी मेनिफेस्टो जारी करेंगे. हालांकि अभी बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टाे जारी नहीं किया है.
दरअसल कमलनाथ खुद को और पूरी कांग्रेस कमलनाथ को हनुमान भक्त कहती नजर आती है. यही कारण है कि वचन-पत्र जारी करने के लिए मंगलवार का दिन चुना गया है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही कमलनाथ के हनुमान भक्त होने पर तंज कसती नजर आती है, लेकिन बार फिर कांग्रेस की तरफ से खुद को हनुमान भक्त साबित करने की कोशिश की गई है.
प्रियंका के वादे किये जाएंगे शामिल?
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पिछले दिनों मंडला जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में जनसभा करने पहुंची थी. जहां उन्होंने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ की घोषणा की थी. जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वी के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
प्रियंका गांधी ने नई घोषणा करते हुए कहा कि ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे. प्रियंका ने नई घोषणा करते हुए कहा कि ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे’. अब आज देखना होगा कि क्या वचन पत्र में प्रियंका गांधी की ये घोषणा शामिल की जा सकती है या फिर नहीं.
ADVERTISEMENT
कमलनाथ के वचनों में दम है
जनता के साथ खड़े हरदम हैं। pic.twitter.com/28lqHWbGhQ— MP Congress (@INCMP) October 17, 2023
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, 12वीं तक के छात्रों की पढ़ाई फ्री; 1500 रुपये भी देंगे
ADVERTISEMENT
ये कुछ पिछली घोषणाएं हो सकती हैं वचन-पत्र में शामिल
कांग्रेस अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कई बार कुछ इन घोषणाओं को लेकर बात कह चुकी है, ऐसा माना जा रहा है कि आज जारी होने वाले वचन पत्र में इन घोषणाओं को शामिल किया जा सकता है….
– कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे को कांग्रेस उठा रही है, इसे वचन पत्र में भी शामिल कर सकती है.
– कांग्रेस लंबे समय से कह रही है कि सत्ता में आने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा, इसे भी वचन पत्र में जोड़ा जा सकता है.
– वचन पत्र में नारी शक्ति योजना का ऐलान किया जा सकता है, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा.
– कांग्रेस सत्ता में आने के बाद ओबीसी को 27 प्रतिशत अरक्षण देने की बात कह चुकी है, ये मुद्दा भी वचनपत्र में शामिल हो सकता है.
– बिहार में जातिगत जनगणना होने के बाद, कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी इस मुद्दे को उठा रही है, इसकी भी घोषणा की सकती है.
– पिछले विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी घोषणा किसान कर्जमाफी इस बार भी वचन-पत्र में शामिल रहेगा.
– प्रियंका गांधी ने कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपए प्रति माह की घोषणा पिछले ही सप्ताह की थी, जिसे वचन पत्र में जगह मिलने की उम्मीद है.
– इसके अलावा मंडला में प्रियंका गांधी ने कक्षा 9वीं और 10 वीं में रुपए 1,000 प्रति माह देने की बात कही थी.
– किसानों को ध्यान में रखते हुये उन्हें 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त देने की बात कांग्रेस कह चुकी है, इसे घोषणापत्र में शामिल किया जा सकता है.
– चुनावी साल की सबसे बड़ी घोषणा 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ की भी घोषणा इस वचन पत्र में शामिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लिस्ट आने से पहले ही नकुलनाथ ने कर दिया प्रत्याशी का ऐलान, जानें कौन है वो?
ADVERTISEMENT