लाइव

Lok Sabha Election Breaking: इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, गिरफ्तार हो सकते हैं पटवारी!

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर करा दी है.
jitu_patwari
social share
google news

MP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. तीसरे फेज में विदिशा, राजगढ़ और गुना समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत दिग्गजों की साख दांव पर है. इस बीच PCC चीफ जीतू पटवारी के आपत्तिजनक बयान के बाद इमरती देवी ने उनके खिलाफ डबरा थाने में FIR दर्ज करा दी है. दरअसल, जीतू पटवारी ने ग्वालियर में सार्वजनिक मंच से इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके के बाद बीजेपी ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि पटवारी ने इस मामले में सफाई दी थी.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी हलचलों को सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहिए MPTak के लाइव ब्लॉग से...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:55 PM • 03 May 2024

    भाजपा को मिल गया मौका, पुलिस ने हो सकती है पटवारी की गिरफ्तारी

    जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी को मौका मिल गया और उनका बयान तेजी से सुर्खियां बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने घेर लिया. इमरती देवी ने भी इस पर कहा- एफआईआर कराऊंगी और शाम होते-होते इमरती देवी एक्शन ले लिया. वह डबरा सिटी थाने पहुंची और यहां उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और ये कहा कि गिरफ्तारी हो सकती है.

    यहां पर पढ़ें वो खबर, जहां से बवाल शुरू हुआ- सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री को लेकर जीतू पटवारी के विवादित बोल, कहा- 'इमरती जी का रस खत्म हो गया है'

     

  • 08:51 PM • 03 May 2024

    जीतू पटवारी ने ग्वालियर में की थी अशोभनीय टिप्पणी, इसके बाद बवाल

    कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा में एक सवाल के जवाब में कहा- जीतू पटवारी ने कह दिया कि अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है चासनी उनके लिए अब कुछ बाकी नहीं. पढ़ें पूरी खबर- इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर! हो सकते हैं गिरफ्तार?

  • ADVERTISEMENT

  • 08:42 PM • 03 May 2024

    सीएम का सवाल- अब कहां हैं प्रियंका गांधी? 

    CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने जीतू पटवारी पर जमकर हमला किया, बोले- प्रियंका गांधी कहां हैं, जो कहती है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, आये और लड़ें. मध्यप्रदेश के अपने कांग्रेस अध्यक्ष से, जिन्होंने ऐसी अशोभनीय टिप्पणी एक महिला नेता इमरती देवी पर की है.
     

     

  • 08:39 PM • 03 May 2024

    Imarti Devi FIR Against Jitu Patwari: जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

    Imarti Devi FIR Against Jitu Patwari: ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी पर टिप्पणी करना मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को भारी पड़ गया. इमरती देवी ने डबरा थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. 

  • 08:10 PM • 03 May 2024

    सीएम मोहन यादव ने पुलिस को मंच से लगाई फटकार

    राजगढ़ में सभा करने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा- पुलिस प्रशासन की खराब व्यवस्था पर चिढ़ते नजर आए. सीएम मोहन यादव को सुनने आए लोगों को रोकने की बात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव नाराज हो गए. मंच से ही बैरीकेड हटाकर लोगों को आगे आने के लिए कहा- माइक से पुलिस को जमकर लताड़ लगाई. 

    राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर सीएम मोहन यादव ने जमकर हमला बोला.
  • 08:06 PM • 03 May 2024

    जो राम का नहीं वो किसी का नहीं: सीएम मोहन यादव

    राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेताओं का चुनावी सभाओ का दौर जारी है. बोडा में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन मे  सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय पर निशाना साधा. कहा- बच्चा बच्चा जानता है कि राम लल्ला का जन्म अयोध्या में हुआ था. वह राम जन्मभूमि है लेकिन कांग्रेसी और दिग्विजय सिंह को नहीं मालूम की राम वहां पैदा हुए हैं और जनता के बीच में आकर कहते हैं मेरा आखिरी चुनाव है. आखिरी हो या पहला जो भगवान राम का नहीं वह किसी का नहीं. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा

  • ADVERTISEMENT

  • 07:53 PM • 03 May 2024

    अक्ल नहीं है इन्हें, लोगों को काहे रोक रहे हैं: सीएम मोहन यादव

    हम जनता के बीच में हम लोगों के बीच में रहने वाले लोग हैं. तुम ऐसी व्यवस्था कर रहे हो कि लोग ही हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सीएम बोले- इनमें अक्ल ही नहीं है, काहे के लिए रोक रहे हैं लोगों को. 

  • 07:52 PM • 03 May 2024

    CM Mohan Yadav: बैरिकेड हटाओ, आने दो लोगों को, फिर सीएम बोले- पुलिस की व्यवस्था फेल है

    CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव जनता को परेशान देखकर मंच से पुलिस वालों को जमकर फटकार लगा दी. उन्होंने कहा- बैरीकेडिंग हटाकर लोगों को आगे आने के लिए कहा  माइक से पुलिस को जमकर लताड़ लगाई. मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले कि पुलिस की व्यवस्था फेल है. बेरिकेड हटाओ. तुम लोगों के बस की बात नहीं है.

  • 05:35 PM • 03 May 2024

    कृष्णा गौर नेे कहा- सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अमर्यादित बयान पर कार्रवाई करेंगी

    भाजपा सरकार में मंत्री कृष्णा गौर ने कहा- महिलाओं का उत्पीड़न करना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है, इनके नेताओं ने महिलाओं का कभी सम्मान नहीं किया. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जीतू पटवारी के इस अमर्यादित बयान पर क्या कार्रवाई करेंगी?
     

     

  • 05:29 PM • 03 May 2024

    जीतू पटवारी आप तो अभी भी बाज नहीं आ रहे हो, आप तो अभी भी साज़िश रच रहे हो: सलूजा

    बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने जीतू पटवारी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- आपके लोगो ने जानबूझकर इलाक़े में लगे धार्मिक पोस्टरों को पहले ज़मीन पर पटका, फिर पैरों से कुचला, फिर उन पोस्टरों को प्रदर्शन के बीच लाकर जानबूझकर पटका और साज़िश करते हुए, उसके वीडियो बनाकर, यह झूठा आरोप लगाने में लग गये कि महिला मोर्चे की बहनों ने यह कृत्य किया है. जबकि सच्चाई यह है कि यह सब वहां उपस्थित आपके लोगो ने ही किया है. हम जल्द ही इसके प्रमाण भी सबके सामने लायेंगे.
     

     

  • 05:27 PM • 03 May 2024

    Jitu Patwari News: शर्म आनी चाहिये जीतू पटवारी आपको: नरेंद्र सलूजा

    Indore Jitu Patwari News: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा- आज जब इंदौर में महिला मोर्चे की सेकड़ों बहनें आपके निवास पर, बहन इमरती देवी पर आपके द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी पर, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिये पहुंची तो आपने अपने पुरुष गुंडे, उनके प्रदर्शन का विरोध करने के लिये, अपने घर के बाहर खड़े कर दिये. जिन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से हुज्जत की, उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिसके वीडियो भी सामने आ चुके है. बेहतर होता कि आप ख़ुद अपने निवास के बाहर आकर, कड़ी धूप में प्रदर्शन कर रही इन बहनों के सामने, अपने कृत्य के लिये माफी मांगते, इन बहनों को अपने घर के अंदर बुलाते..

  • 04:50 PM • 03 May 2024

    Jitu Patwari Indore: इंदौर में जीतू पटवारी के घर के बाहर बीजेपी की महिला मोर्चा का प्रदर्शन

    Jitu Patwari Indore: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट में कहा- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री , दलित समाज की नेता इमरती देवी जी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने हाथो में चूड़ियां लेकर , पटवारी के निवास पर विरोधस्वरूप किया जंगी प्रदर्शन.. महिलाएं बेहद ग़ुस्से में जीतू पटवारी को ढूंढते नज़र आयी, घर के बाहर जमकर हंगामा.
     

     

  • 03:00 PM • 03 May 2024

    जीतू पटवारी दे चुके हैं सफाई, बीजेपी को मिल गया मौका

    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."

     

  • 02:54 PM • 03 May 2024

    जीतू पटवारी पर दर्ज कराऊंगी FIR

    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा. इस पर अब पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है. उन्होंने अशोकनगर में मीडिया से बाचतीत की और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. इमरती देवी ने कहा- यही कांग्रेस का चरित्र है.

  • 02:47 PM • 03 May 2024

    Imarti Devi पर दिया बयान कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है: अर्चना चिटनीस

    भाजपा नेता और विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा- इमरती देवी पर दिया गया पीसीसी चीफ का बयान- कांग्रेस की मानसिकता, दृष्टि और महिलाओं के प्रति निकृष्ट भाव, उसके नेताओं के बयान से बार-बार स्पष्ट होता है. किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री पर ऐसा बयान केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता कांग्रेस की इस मानसिकता की भर्त्सना करती है.
     

     

  • 02:39 PM • 03 May 2024

    इमरती देवी ने कहा- जीतू पटवारी पर कराऊंगी एफआईआर

    Imarti Devi on Jitu Patwari: जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर ऐसा बयान दिया कि उस पर सियासी बवाल मच गया. अब उस पर इमरती देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि ऐसे आदमी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...जीतू पटवारी के बयान पर इमरती देवी का पलटवार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी दे डाली नसीहत

  • 02:34 PM • 03 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: जीतू पटवारी के इस बयान से मचा है सियासी बवाल

    MP Lok Sabha Elections: पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ऐसा क्या बोल दिया कि उसे लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. इमरती देवी ने एफआईआर कराने की बात कही है. यहां पढ़ें पूरी खबर... VIDEO: जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि MP में मच गया सियासी बवाल

     

  • 02:20 PM • 03 May 2024

    सिंधिया ने जीतू पटवारी के बयान को बताया घटिया, बोले- महिलाएं देंगी जवाब

    Scindia on Jitu Patwari: जीतू पटवारी द्वारा इमारती देवी को लेकर दिए बयान पर सिंधिया ने कहा है, इतना घटिया बयान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ये मानसिकता दिखाता है, कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष की महिलाओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति और जो निम्न स्थिति तक गिर चुकी है. इसका जबाव कांग्रेस को प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देंगी.

  • 01:55 PM • 03 May 2024

    बीजेपी का अहंकार, जो आचार संहिता का पालन करने को राजी नहीं

    उमंग सिंघार ने लिखा- BJP का अहंकार है कि वह चुनाव आचार संहिता का पालन करने को भी राजी नहीं. एक पुलिस अधिकारी को पूर्व CM और BJP विधायक ने सार्वजनिक रूप से अपमानित किया. यहां पर पढ़ें पूरी खबर- भाषण देते हुए अचानक क्यों आग बबूला हो गए पूर्व सीएम शिवराज, सुरेंद्र पटवा ने पुलिस अफसर को दे डाली धमकी 

  • 01:53 PM • 03 May 2024

    Umang Singhar on Shivraj: BJP का सत्ता का दंभ अब चुनाव आचार संहिता पर भी भारी 

    Umang Singhar on Shivraj: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व सीएम पर आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- मंडीदीप में BJP के मंच से विधायक सुरेंद्र पटवा ने चुनाव प्रचार के निर्धारित समय की याद दिलाने पर TI महेंद्र सिंह ठाकुर को धमकाया. पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पुलिस ने 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने को कहा था.


     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT