लाइव

MP Lok Sabha Elections Voting Phase 1 LIVE: विक्रम अहाके ने MP Tak पर किया सनसनीखेज खुलासा, बताया क्यों छोड़ा था कमलनाथ का साथ?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
Lok Sabha Election News
social share
google news

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में बवाल हो गया. शहर के महापौर विक्रम अहाके ने पहले बीच मतदान कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर दी, इसके बाद MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सनसनीखेज खुलासे किए. उन्होंने बता दिया कि क्यों कमलनाथ का साथ छोड़ा था. ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने कमलनाथ को धोखा दिया था. बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं. शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में 63.25 फीसदी मतदान हुआ है. फाइनल आंकड़ा आने में अभी देरी है. 

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान से जुड़ी हर बड़ी, ब्रेकिंग खबरों की अपडेट के जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:25 PM • 19 Apr 2024

    कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके ने वोटिंग के दिन ही क्यों BJP को झटका दिया?

    कमलनाथ के करीबी महापौर विक्रम अहाके ने वोटिंग के दिन ही क्यों BJP को झटका दिया? सुनिए एमपी तक से हुई उनकी एक्सक्लूसिव बातचीत... 

     

  • 07:12 PM • 19 Apr 2024

    कमलनाथ ने मुझे वेटर से महापौर बनाया, लग रहा था कि उनके साथ धोखा किया: अहाके

    MP Tak को विक्रम अहाके ने बताया कि जब से बीजेपी में शामिल हुआ हूं, तब से मुझे लग रहा था कि मैंने कुछ गलत किया है. कमलनाथ जी के साथ गलत किया है. कमलनाथ जी ने मुझे गांव से बुलाकर एक वेटर से महापौर तक बनाया.
    ये भी पढ़िए...  "मैंने कमलनाथ के साथ दगा किया था, इसलिए की नकुलनाथ को वोट देने की अपील", छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके का सनसनीखेज दावा
     

  • ADVERTISEMENT

  • 07:09 PM • 19 Apr 2024

    MP Tak पर विक्रम अहाके का सनसनीखेज खुलासा

    छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ने MP Tak से चर्चा में कहाकि उन्होंने कमलनाथ के साथ दगाबाजी कर दी थी और बीजेपी में चले गए थे, लेकिन इससे मेरी आत्मा आहत हो गई और इसलिए मैंने आज लोगों से नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर दी.

  • 05:52 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25 मतदान हुआ

    MP Lok Sabha Elections Voting: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25 मतदान हुआ है, इसमें सबसे ज्यादा बालाघाट में मतदान हुआ है. यहां पर 71 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.

  • 04:25 PM • 19 Apr 2024

    अब बीजेपी नेता पहुंचे पुलिस स्टेशन, कहा- हमारे 4-5 कार्यकर्ता घायल

    बीजेपी के नेता भी शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे, बीजेपी के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी के 4-5 कार्यकर्ता घायल हुए हैं, किसी को सिर में चोट है किसी को छाती में चोट आई हैं. इनपुट- छिंदवाड़ा से पुनीत कपूर

  • 04:13 PM • 19 Apr 2024

    कांग्रेसियों को बूथ पर जाने से रोका तो मचा बवाल

    कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के पार्षद उन्हें पोलिंग बूथ के बाहर बने टेंट में जाने से रोक रहे थे, इसी बात पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच हाथापाई हुई, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पार्षद पर हॉकी डंडों से पीटने का आरोप लगाया है, फ़िलहाल कांग्रेस के नेता पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंचे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर उमेश गोल्हानी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं का पहले मेडिकल कराया जा रहा है, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
    इनपुट- छिंदवाड़ा से पुनीत कपूर

  • ADVERTISEMENT

  • 04:10 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 53.40% मतदान

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि  लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों में 13 जिलों के सभी 13,588 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. दोपहर 3 बजे तक 53.40% मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा मतदान बालाघाट में हुआ है.
     

     

  • 03:56 PM • 19 Apr 2024

    छिंदवाड़ा में हो गया बवाल, BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

    छिंदवाड़ा में मतदान केंद्र के बाहर आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, वार्ड 25 के मतदान केंद्र के बाहर हुई जमकर हुई मारपीट. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पार्षद पर हॉकी से मारपीट का आरोप लगाया है. बीजेपी पार्षद की शिकायत करने कांग्रेस नेता पुलिस स्टेशन पहुंच गए. मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात.

  • 03:02 PM • 19 Apr 2024

    बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे विक्रम अहाके: उमंग सिंघार

    उमंग सिंघार ने लिखा- छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके जी आपके इस निर्णय से ये साबित होता है कि आपने आदिवासी अस्मिता से कोई समझौता नही किया।. विक्रम अहाके जी ने कांग्रेस में वापसी के साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि वे बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे.
     

     

  • 03:00 PM • 19 Apr 2024

    नेता प्रतिपक्ष ने विक्रम अहाके का किया स्वागत

    छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके में बड़ा खेल कर दिया... वह भाजपा से फिर वापस कांग्रेस में आ गए और नकुलनाथ के पक्ष में अपील कर दी. अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका वापस आने पर स्वागत किया है. उन्होंने लिखा- “भाजपा से वापस कांग्रेस में आपका स्वागत है ”

  • 02:05 PM • 19 Apr 2024

    विक्रम अहाके के पलटी मारने पर तिलमिलाई बीजेपी

    विक्रम अहाके ने छिंदवाड़ा में बड़ा खेल करने पर बीजेपी तिलमिलाई... बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-  "छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ख़ुद कह रहे है कि देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और छिन्दवाड़ा का नगर निगम भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार से जुड़ेगा तो इस ट्रिपल इंजन की भाजपा की सरकार से छिन्दवाड़ा का विकास होगा..."

     

  • 01:52 PM • 19 Apr 2024

    MP में अब तक 44.43% वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा

    MP में अब तक 44.43% वोटिंग: चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा, दोपहर 01 बजे तक का आंकड़ा. 

    छिंदवाड़ा: 49.68%
    जबलपुर: 39.63%
    बालाघाट: 52.83%
    मंडला: 49.68%
    शहडोल: 40.82%
    सीधी: 34.65%
     

    इनपुट- रवीशपाल सिंह

  • 01:49 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग, एक बजे तक पड़ गए 44 फीसदी से ज्यादा वोट

    MP में अब तक 44.18% मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने 1 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं.

  • 01:30 PM • 19 Apr 2024

    काला चश्मा लगाकर निकली मतदान कर्मी बनी इंटरनेट सनसनी

    काला चश्मा पहनकर निकली इस मतदान कर्मी की चर्चा चारों तरफ है. पूरी खबर यहां पर पढ़िए...  कौन हैं काले चश्मे वाली ग्लैमरस लेडी पोलिंग ऑफिसर? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

     

     

     

  • 12:56 PM • 19 Apr 2024

    सात समंदर पार कर मनाया लोकतंत्र का त्योहार, खूबसूरत तस्वीर आई

     

    लंदन में एमएससी के छात्र शुभम पालेवार ने अपने देश आकर पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी दादी बेला पालेवार (84 वर्ष )और परिजनों के साथ मतदान केंद्र-215 पर मतदान किया.
     

     

  • 12:39 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग, सुबह 11.30 बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

    मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग हाे रही है. MP में अब तक 30.46% मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने सुबह 11:30 बजे तक का आंकड़ा जारी किया. सीधी में सबसे कम 26:03% वोटिंग, बालाघाट में सबसे ज्यादा 35.64% वोटिंग, शहडोल: 29.57% वोटिंग, जबलपुर: 27.41% वोटिंग, मंडला: 32.03% वोटिंग और छिंदवाड़ा: 32.51% मतदान हुआ है. भोपाल से इनपुट- रवीशपाल सिंह 

  • 12:19 PM • 19 Apr 2024

    मतदान के बीच घर लौटे विक्रम अहाके, बोले- मुझे माफ करें

    छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने कहा- मैं आपसे क्षमा चाहते हुए हाथ जोडकर विनती करता हूं कि छिंदवाड़ा के भविष्य के लिए आप सभी नकुलनाथ जी को वोट देकर आशिर्वाद दें. सुनिए विक्रम अहाकंे 
     

     

  • 12:12 PM • 19 Apr 2024

    बीजेपी को बीच चुनाव छिंदवाड़ा में बड़ा झटका, विक्रम अहाके ने फिर मारी पलटी

    Chhindwara Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में वोटिंग के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए महापौर विक्रम अहाके ने एक बार फिर पलटी मार दी है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर... Chhindwara Lok Sabha Elections: मतदान के दिन फिर पलटे कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके? वोटरों से कर डाली ये अपील

     

  • 11:26 AM • 19 Apr 2024

    सीधी-शहडोल और उमरिया के कई गांवों में विरोध, वोटिंग का बहिष्कार

    शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोलकू गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 174 में अब तक ग्रामीणों ने नहीं शुरू किया मतदान, कुल 1074 वोट में अब तक सिर्फ 18 वोट डले.

  • 11:25 AM • 19 Apr 2024

    बालाघाट के गांव में लोगों ने कर दिया वोटिंग का बहिष्कार

    बालाघाट की जनपद पंचायत वारासिवनी के पंचायत चंगेरा के टूइयापार में ग्रामीणों ने बिजली समस्या के निराकरण नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. बताया जाता है की बूथ क्रमांक 162 में 3 लोगो के मतदान के बाद अन्य ग्रामीणों ने मतदान से मना कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी नहीं की गई. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मतदान के लिए समझा रहे है लेकिन ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हो रहा है. बालाघाट से इनपुट- अतुल वैद्य

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT