लाइव

MP Lok Sabha Election Phase 3 Voting LIVE: पहले मुरैना में उपद्रव, फिर भिंड में पथराव से मचा हड़कंप, 5 बजे तक 62.28% मतदान

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव के दौरान ग्वालियर चंबल से बवाल की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
Bhind News, Morena News
social share
google news

MP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से शाम को छह बजे तक वोटिंग की जाएगी. तीसरे फेज में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह के साथ ही कई दिग्गज नेताओं का सियासी करियर दांव पर लगा है. चंबल से बवाल की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, यहां मुरैना के बाद भिंड में पथराव से हड़कंप मच गया, कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, मुरैना में बवाल होने पर पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी हैं. मध्य प्रदेश में 9 सीटों पर गुना (Guna), भिंड (Bhind), मुरैना (Morena), ग्वालियर (Gwalior), सागर (Sagar) और भोपाल (Bhopal)  विदिशा (Vidisha), बैतूल (Betul) और राजगढ़ (Rajgarh) पर वोटिंग हो रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 बजे तक 62.28% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में 72.08%, गुना में 68.93% और विदिशा में 69.20% वोटिंग हुई है. 

MP Tak आपको 9 लोकसभा सीटों पर हो रही तीसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट सबसे पहले लाइव ब्लॉग में दे रहा है...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:19 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Live: भिंड में इस वजह से हुआ पथराव

    Madhya Pradesh Voting Live: भिंड के अटेर इलाके में भदोरियन का पुरा गांव में स्थित पोलिंग क्रमांक 106 पर पूरन सिंह अपना वोट डालने के लिए पहुंचे थे. यहां वे अपने साथ आधार कार्ड नहीं ले गए थे. इस बात पर पोलिंग पर मौजूद एजेंट हरगोविंद ने आपत्ति जताई. दोनों के बीच बहस बाजी हो गई और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पोलिंग बूथ से बाहर आकर घरों पर पहुंचकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इनपुट- भिंड से हेमंत शर्मा

    भिंड में पथराव से मचा बवाल.
  • 06:08 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live: मध्य प्रदेश में शाम को 5 बजे तक 62.28% मतदान

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live: मध्य प्रदेश में शाम को 5 बजे तक 62.28% मतदान हुआ है. ये वह 9 सीटें हैं, जहां पर पूर्व सीएम Digvijay Singh, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. जानिए बाकी लोकसभा सीटों पर कितने फीसदी वोटिंग हुई.

    गुना: 68.93%
    बैतूल: 67.97%
    भिंड: 50.96%
    भोपाल: 58.42%
    ग्वालियर: 57.86%
    मुरैना: 55.25%
    राजगढ़: 72.08%
    सागर: 61.70%
    विदिशा: 69.20%
     

  • ADVERTISEMENT

  • 06:02 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live: फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live: अटेर विधानसभा की पोलिंग नंबर 106 भदौरियन का पुरा में फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद हो गया, इसके बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर घर की छत पर चढ़कर पथराव कर दिया, इससे हड़कंप मच गया, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

     

  • 05:57 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Live: फर्जी मतदान को लेकर पथराव, कई लोग हुए घायल

    Madhya Pradesh Voting Live: अटेर विधानसभा की पोलिंग नंबर 106 भदौरियन का पुरा में फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद हो गया, इसके बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर घर की छत पर चढ़कर पथराव कर दिया, पांच लोग हुए चोटिल, जिनमें से दो हुए ज्यादा घायल, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है.

  • 05:39 PM • 07 May 2024

    गुना के कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

    Guna Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे का मतदान अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. इसी बीच गुना से कांग्रेस प्रत्याशी के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

    ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections Voting: गुना में वोटिंग खत्म होने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के भाई का वीडियो वायरल!

     

  • 05:35 PM • 07 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Elections: राजगढ़ में वोटिंग के दौरान भड़के दिग्विजय सिंह

    Rajgarh Lok Sabha Elections: राजगढ़ में वोटिंग के दौरान भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:39 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Live: मुरैना में बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी

    Madhya Pradesh Voting Live: मुरैना में वोटिंग के दौरान बवाल जारी है. पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा. 

     

  • 04:11 PM • 07 May 2024

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live: एमपी में 3 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग

    Madhya Pradesh Voting Percentage Live Update: मध्य प्रदेश में दोपहर बाद 3 बजे तक 54.9% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में 63 फीसदी और गुना में 60 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीसरे फेज में मध्य प्रदेश में 60 से 65 फीसदी वोटिंग हाे सकती है. 

    गुना: 60.16%
    बैतूल: 59.63%
    भिंड: 44.18%
    भोपाल: 50.16%
    ग्वालियर: 49.60%
    मुरैना: 48.23%
    राजगढ़: 63.69%
    सागर: 53.08%
    विदिशा: 59.87%

  • 03:13 PM • 07 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting: मुरैना में मतदान केंद्रों पर बवाल जारी, अब यहां से सूचना

    MP Lok Sabha Elections Voting: मुरैना शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले पंचायती धर्मशाला मतदान केंद्र क्रमांक 182 और 183 पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र घर के समर्थकों ने प्रशासनिक निर्वाचन अधिकारियों पर लगे आरोप. कहाकि फर्जी तरीके से अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. मतदान काफी देर तक किया हंगामा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा.

    मुरैना में जारी है बवाल...
  • 02:23 PM • 07 May 2024

    Lok Sabha Phase 3 Voting Update: पूरा प्रशासन बीजेपी के हित में काम करता हुआ दिख रहा है: दिग्विजय सिंह

    Rajgarh Lok Sabha Phase 3 Voting Update: दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेत पंकज यादव को थाने में बैठाया जाता है लेकिन बीजेपी के आपराधिक किस्म के लोगों को खुला छोड़ दिया जाता है. दिग्विजय सिंह यह भी कहते हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे से दूर रखा गया है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ के 100 मीटर के अंदर भगवान राम के पोस्टर-बैनर के साथ जाने दिया जा रहा है. जाहिर है कि पूरा प्रशासन बीजेपी के हित में काम करता हुआ दिख रहा है.

  • 02:15 PM • 07 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Phase 3 Voting: कांग्रेस नेता को नजरबंद करने से नाराज हुए दिग्विजय सिंह

    Rajgarh Lok Sabha Phase 3 Voting: दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई. साथ ही सारंगपुर विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज यादव को पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. इस पर दिग्विजय सिंह नाराजगी जताई और थाने उनसे मिलने पहुंच गए.

    इस कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया नजरबंद.
  • 01:33 PM • 07 May 2024

    MP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting Live: फिर नाराज हुए दिग्विजय सिंह, पहुंच गए थाने

    MP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting Live: राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी किए सवाल खड़े किए हैं. पचोर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को नजर बंद करने को लेकर दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है. दिग्विजय सिंह ने निष्पक्ष चुनाव नहीं करने को लेकर दिया बयान दिया है. सारंगपुर विधानसभा में यादव वोट बैंक में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज यादव को पुलिस ने नजर बंद किया. उनसे मिलने दिग्विजय सिंह पचोर थाने पहुंच गए हैं. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा

  • 01:11 PM • 07 May 2024

    Digvijay Singh Video News: दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में लगाए सनसनीखेज आरोप

    Rajgarh Lok Sabha Seat Voting: दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ क्षेत्र में चल रहे मतदान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके पास एक पोलिंग बूथ की रिपोर्ट आई है, जिसमें वोट डाले गए हैं सिर्फ 11 लेकिन मशीन बता रही है कि 50 वोट डाले गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर... 'वोट डले 11, मशीन बता रही है 50, ये कैसा फर्जीवाड़ा', दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में लगाए सनसनीखेज आरोप

  • 12:49 PM • 07 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting Live: कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आरक्षण पर

    MP Lok Sabha Elections Voting Live: कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है! वो किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और बाबा साहब का दिया आरक्षण भी... तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस SC\ST\OBC के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर लूट चलाकर बांटना चाहती है! उन्होंने कर्नाटक में ऐसा किया भी है.
     

     

  • 12:43 PM • 07 May 2024

    Morena Lok Sabha Seat Voting Live: वोटिंग के दौरान मुरैना में हो गया जमकर बवाल

    Morena Lok Sabha Seat Voting Live: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह यहां शराब माफिया रविंद्र सिकरवार को पुलिस ने हिरासत में लिया तो वहीं अब कांग्रेस नेता केपी कंसाना उनकी मां व भाई के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री एदल सिंह कंसाना के इशारे पर हमारे साथ मारपीट की गई है.
    यहां पर पढ़ें पूरी खबर- वोटिंग के दौरान मुरैना में जमकर हो गया बवाल, कांग्रेस नेताओं से हुई मारपीट, इस मंत्री पर गंभीर आरोप

     

  • 12:38 PM • 07 May 2024

    कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक है: पीएम माेदी

    PM Modi in MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक है. ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अब इनकी बाते सुनिए, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई. एक और व्यक्ति ने कहा कि 'कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है.' तीसरे ने एक और गहरी साजिश से पर्दा उठा दिया, उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है.'


     

  • 12:31 PM • 07 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting Live: पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों?: पीएम मोदी

    MP Lok Sabha Elections Voting Live: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एमपी दौरे के ठीक अगले दिन पीएम मोदी एमपी के खरगोन पहुंचे. उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? इसलिए लोग कहते हैं - कांग्रेस का हाथ....
     

     

  • 12:26 PM • 07 May 2024

    PM Modi in MP: मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है: पीएम मोदी

    PM Modi in MP: पीएम मोदी बोले- मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं.
     

     

  • 12:16 PM • 07 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Election: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप 

    Rajgarh Lok Sabha Election: राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को पुलिस पकड़कर थाने बिठा रही हैं.
     

     

  • 12:10 PM • 07 May 2024

    MP Loksabha Election 2024: गुना में कैसा है हवा का रुख, सिंधिया बचा पाएंगे अपनी साख?

    MP Loksabha Election 2024: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव से है. सिंधिया और राव परिवार की अदावत काफी पुरानी है. वोटिंग प्रतिशत से साफ दिखाई दे रहा है कि गुना की जनता में जबरदस्त उत्साह है. यहां कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है.  ये भी पढ़ें: गुना में कैसा है हवा का रुख, सिंधिया बचा पाएंगे अपनी साख? वोटिंग प्रतिशत ने कर दिया साफ!

     

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT