लाइव

MP Lok Sabha Elections Live: अक्षय बम का गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर बोले युनूस पटेल- जेल भेजकर ही दम लूंगा!

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

इंदौर में वोटिंग से पहले सरगर्मी तेज हो गई है.
akshay_bam
social share
google news

Madhya Pradesh Loksabha Election 2024 fourth Phase Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण आखिरी है. 13 मई को चौथे चरण में मालवा-निमाड़ के 8 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, जिनमें- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटें शामिल हैं. नाम वापसी के बाद इन 8 सीटों पर कुल 74 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं. आज शाम चौथे चरण का चुनावी शोरगुल थम जाएगा. इधर, अक्षय बम को लेकर आए इंदौर कोर्ट के आदेश के बाद फरियादी युनूस खान ने एमपी तक की खास बातचीत में अक्षय बम और उनकी गिरफ्तारी वारंट को लेकर हमलावर हो गए हैं. बोले- अक्षय बम को जेल भेजकर ही दम लूंगा.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी और ब्रेकिंग खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak के लाइव अपडेट से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:49 PM • 11 May 2024

    लोकसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी के लिए भी बड़ा झटका

    MP Loksabha Election 2024: इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Sea) पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम एक बार सुर्खियों में है. अक्षय बम के ऊपर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब कांग्रेस ने अक्षय बम के ऊपर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. ये भी पढ़िए... BJP में आने के बाद 17 साल पुराने मामले में फंस गए अक्षय कांति बम, कांग्रेस नेता बोले- भाजपा ने झूठे सपने दिखाए

     

  • 07:48 PM • 11 May 2024

    अक्षय कांति बम पर कांग्रेस चुटकी लेनी शुरू कर दी...

    Akshay Kanti Bam: अक्षय बम के ऊपर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब कांग्रेस ने अक्षय बम के ऊपर चुटकी लेना शुरू कर दिया है... 

  • ADVERTISEMENT

  • 07:35 PM • 11 May 2024

    एमपी तक से बातचीत में और क्या बोले फरियादी युनूस खान

    इंदौर में आखिरी चरण की वोटिंग से पहले एमपी तक से खास बातचीत में अक्षय बम केस में फरियादी युनूस खान ने तमाम दावे किए हैं, साथ ही अक्षय बम को चेताया भी है. सुनिए उन्होंने क्या-क्या कहा है...

     

  • 07:34 PM • 11 May 2024

    अक्षय बम को जेल भिजवा कर ही दम लूंगा: फरियादी युनूस खान

    Indore Lok Sabha Seat: अक्षय बम को लेकर आए इंदौर कोर्ट के आदेश के बाद फरियादी युनूस खान ने एमपी तक की खास बातचीत में अक्षय बम और उनकी गिरफ्तारी वारंट को लेकर हमलावर हो गए हैं. बोले- अक्षय बम को जेल भेजकर ही दम लूंगा. 

  • 07:12 PM • 11 May 2024

    राहुल बाबा के गुरु हैं सैम अंकल: राहुल गांधी

    MP Lok Sabha Elections 2024 4th Phase Live Updates: मध्य प्रदेश में चौथे चरण के मतदान से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. अरे हमारे पास 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री है. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा- राहुल बाबा के गुरु हैं सैम अंकल, रोज पता नहीं क्या-क्या सुतंगे छोड़ते हैं..?

     

  • 04:13 PM • 11 May 2024

    इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार: शिवराज

    शिवराज सिंह हमला बोलते हुए कहा- इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हैं, उन्होंने बुद्धि और विवेक खो दिया है. यह यूपीए की ढीली-ढाली सरकार नहीं है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं.
     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:57 PM • 11 May 2024

    मोदी जी और भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है: Shivraj Singh Chouhan

    MP News Live: दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है, वहीं बीते 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों के लिए काम किया है. उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए काम किया है.

     

  • 03:52 PM • 11 May 2024

    कांग्रेेस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है: Shivraj Singh Chouhan

    Shivraj Singh Chouhan: दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है, तो वहीं बीते 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों के लिए काम किया है. उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए काम किया है.

  • 03:48 PM • 11 May 2024

    Shivraj का कांग्रेस पर हमला

    Shivraj Singh Chouhan बोला कांग्रेस पर हमला.. 

     

  • 03:43 PM • 11 May 2024

    किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं: Shivraj Singh Chouhan

    Shivraj Singh Chouhan News: कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. अरे हमारे पास 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री है. आज भारत दबने, झुकने और रुकने वाला नहीं है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और अगर किसी ने हमें छेड़ा तो छोड़ेगे नहीं!

  • 12:13 PM • 11 May 2024

    अरविंद केजरीवाल पर सीएम मोहन का हमला

    सीएम मोहन यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के ऊपर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "एक मुख्यमंत्री ने अपनी जिद के आगे, अपने सभी मतदाताओं का अपमान किया है.अरविंद केजरीवाल जी जनता सब जानती है, आपको कभी माफ नहीं करेगी."
     

  • 11:54 AM • 11 May 2024

    अपराध के मुद्दे पर जीतू ने भाजपा को घेरा

    भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कोर्ट द्वारा उनके ऊपर आरोप तय होने के बाद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला है. 


     

  • 11:42 AM • 11 May 2024

    'विनाश काले विपरीत बुद्धि'- शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

    शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रतलाम के सैलाना में सभा को संबोधित किया. रतलाम  से रवाना होने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह माता कालिका मंदिर पहुंचे, जहां माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने कालिका माता परिसर स्थित  बगीचे में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गई है कांग्रेसियों की. 

  • 11:22 AM • 11 May 2024

    कांग्रेस ने ली अक्षय बम पर चुटकी

    कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट आने के बाद कांग्रेस ने अक्षय बम के ऊपर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अक्षय बम को लेकर तंज कसते हुए कहा, "यही हाल होगा. भाजपा ने अक्षय बम को झूठे सपने दिखाए कि हम जज को खरीद लेंगे, तुम्हें सजा नहीं होने देंगे, लेकिन न्याय जिंदा है. न्यायपालिका ने बता दिया कि न्यायपालिका में नहीं चलेगी. जो अपराध करेगा उसे सजा भी मिलेगी और जेल भी जाना पड़ेगा."
     

  • 10:15 AM • 11 May 2024

    MP Loksabha Election Live: इन जगहों पर दिग्गजों की चुनावी सभाएं

    MP Loksabha Election Live: देवास सीट पर जीतू पटवारी, मंदसौर सीट पर दिग्विजय सिंह चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं सीएम मोहन यादव रतलाम में रोड शो करेंगे, पूर्व सीएम शिवराज उज्जैन में प्रचार करेंगे, तो वीडी शर्मा धार और देवास में चुनावी दौरे पर रहेंगे. 

  • 09:40 AM • 11 May 2024

    MP Loksabha Election Live: कांग्रेस की बुद्धि में मंथरा घुस गई- शिवराज

    MP Loksabha Election Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा नेता अब अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर आदिवासी सीट पर भाजपा का फोकस है. शुक्रवार को  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी अंचल सैलाना में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की बुद्धि में मंथरा घुस गई, राम मंदिर पर कांग्रेस रो रही थी, ऐसी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए. कांग्रेस के विचार विदेशी हैं, कांग्रेस को वोट यानी देश को तबाही के गर्त में ले जाना है. 

  • 09:29 AM • 11 May 2024

    MP Loksabha Election Live: अक्षय कांति बम को बड़ा झटका

    MP Loksabha Election Live: अक्षय कांति बम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम पर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.  

  • 09:16 AM • 11 May 2024

    MP Loksabha Election Live: इंदौर में जारी है सियासी घमासान

    MP Loksabha Election Live: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी जॉइन करने के बाद सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस अब नोटा के समर्थन में प्रचार कर रही है. आपको बता दें इंदौर लोकसभा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं. 

  • 09:11 AM • 11 May 2024

    MP Loksabha Election Live: क्यों खास है चौथा चरण?

    MP Loksabha Election Live: मध्य प्रदेश में चौथे चरण की सबसे खास बात ये है इस फेज में मालवा-निमाड़ की सीटों पर मुकाबला है. कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दोनों ही इसी क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चौथा चरण अपनी साख बचाने का भी सवाल है. 
     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT