mptak
Search Icon

Bhind lok Sabha Chunav Result: चंबल की इस सीट पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत, कांग्रेस से हुआ कांटे का मुकाबला

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Sandhya Ray Bhind lok Sabha Chunav Result 2024
Sandhya Ray Bhind lok Sabha Chunav Result 2024
social share
google news

Sandhya Ray Bhind lok Sabha Chunav Result 2024: ग्वालियर-चंबल की भिंड लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम फहरा गया है. बीजेपी उम्मीदवार इस सीट पर 60 हजार से अधिक वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को हराया है. संध्या राय लगातार दूसरी बार इस सीट से विजयी हुई हैं.

  • भिंड में त्रिकोणीय मुकाबला रहा. यहां कड़ी टक्कर देखने को मिली.
  • कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के बीच मुख्य मुकाबला रहा है. 
  • बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय हर राउंड में आगे रहीं. लेकिन दोनों के बीच वोटों का अंतर नजदीकी रहा.
  • मध्य प्रदेश की कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को लाखों वोटों की बढ़त है. ऐसे में भिंड के रुझान राहत भरे हैं. 
  • भिंड में कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही थी, जिसकी वजह से ये सीट बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल नजर आ रहा था.
  • इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बागी बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 
  • बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ, जिसकी वजह से बीजेपी को फायदा हुआ औश्र कांग्रेस को नुकसान.

राजगढ़ और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन यहां अब कांग्रेस काफी पीछे नजर आ रही है, जिससे जीत के आसार कम नजर आ रहे हैं. ऐसे में भिंड लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं.

ये भी पढ़ें: MP Election Result 2024 LIVE: दिग्विजय सिंह के साथ हो गया खेल, शिवराज एक लाख वोटों से बड़ी बढ़त पर

क्या थे 2019 के नतीजे? 

भिंड की सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019) में संध्या राय ने देवाशीष जरारिया को 1 लाख 99 हजार वोटो से हराया था. तब संध्या राय को  527,694 वोट मिले थे जबकि देवाशीष को 3,27,809 वोट मिले थे. 2014 में इस सीट से भागीरथ प्रसाद ने इमरती देवी को हराया था. भागीरथ प्रसाद को 4,04,474 वोट मिले थे जबकि इमरती देवी को 2,44,513 वोट मिले थे. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कौन है संध्या राय? 

संध्‍या राय भाजपा से काफी समय से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2019 भिंड से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. संध्या राय दिमनी से विधायक और महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं. भाजपा ने संध्या राय के रूप में 35 साल बाद किसी महिला को भिंड से उम्मीदवार बनाया था. 

कैसा था 2014 का चुनावी परिणाम

ADVERTISEMENT

दल

ADVERTISEMENT

उम्मीदवार

वोट

%

±%

 

बी जे पी

भागीरथ प्रसाद

4,04,474

55.46

+12.05

 

कांग्रेस

इमरती देवी

2,44,513

33.52

-6.28

 

बसपा

मनीष कतरोलिया

33,803

4.63

-6.98

 

बहुजन संघर्ष दल

फूलसिंह बरैया

20,403

2.80

एन/ए

 

एएपी

कृष्णा देवी

7,730

1.06

एन/ए

बहुमत

1,59,961

21.94

 

कुल वोटर

7,29,084

46.03

 
 

भाजपा का कब्जा

वोट स्विंग 

   

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT