कौन हैं IAS राजीव शर्मा? जिन्होंने चुनाव से पहले कमिश्नर की नौकरी छोड़ी, अब लग रही ये अटकलें

ADVERTISEMENT

Rajiv Sharma resigns Shahdol Commissioner Rajiv Sharma will contest elections Shahdol Commissioner will join politics MP Assembly elections 2023
Rajiv Sharma resigns Shahdol Commissioner Rajiv Sharma will contest elections Shahdol Commissioner will join politics MP Assembly elections 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही अफसरों का भी मोहभंग हो रहा है. वे अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में उतरने को आतुर बैठे हैं. लवकुशनगर SDM निशा बांगरे के बाद IAS राजीव शर्मा ने  दे दिया है. शर्मा फिलहाल शहडोल संभाग के कमिश्नर हैं. अटकलें हैं कि राजीव शर्मा मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. आज कल में इस्तीफा मंजूर होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक कमिश्नर राजीव शर्मा ने डेढ़ माह पूर्व प्रदेश सरकार को अपना इस्तीफा सौंपा था. वल्लभ भवन में मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एक दो दिन में इस्तीफा मंजूर होने की संभावना जताई जा रही है. शर्मा के इस्तीफे के बाद से उनके राजनीति में सक्रिय होने की भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भिंड जिले की किसी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा सकते हैं. VRS स्वीकृत होने के बाद वो किस पार्टी का दामन थामेंगे उस पर अभी उन्होंने चुप्पी साधे हुए हैं.  

ये भी पढ़ें: BJP कार्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, सांसद-विधायक आमने सामने, कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

कौन हैं राजीव शर्मा?

राजीव शर्मा 1988 के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. 2003 में उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ था. कमिश्वनर राजीव शर्मा मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले हैं. कमिश्नर शर्मा ने बताया कि “मैं अपनी जन्मभूमि भिंड को विकास की मुख्यधारा में देखना चाहता हूं. इस कारण मैंने शासकीय सेवा छोड़ी है. जल्द ही अपने गृह नगर लौटकर सामाजिक क्षेत्र में काम करूंगा. शहडोल कमिश्नर के इस्तीफे के बाद प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. आपको बता दें इनकी कई पुस्तकें जिनमें प्रमुख रूप से विद्रोही सन्यासी, भगवान परशुराम के जीवन पर लिखी अद्भुत सन्यासी और द एसडीएम किताबें पाठकों में खास पसंद की जाती हैं.  

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इस कांग्रेसी विधायक ने सिंधिया पर बोला हमला, कहा- राजा-महाराजा की चमचागिरी…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT