Vijayvargiya on Indore LS Win: इंदौर से शंकर लालवानी की रिकॉर्ड जीत का श्रेय कैलाश विजयवर्गीय ने ये किसे दे दिया?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय
social share
google news

Loksabha Election Results : मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट चुनावों के दौरान जितनी चर्चा में रही उतनी ही चुनावों के परिणामों के बाद भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से बीजेपी प्रत्याशी शंकर ललवानी देश भर में बड़े मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है. तो वहीं नोटा ने भी यहां देश भर की अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट प्राप्त किए है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस जीत का श्रेय आज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम को दे दिया है. 

इंदौर में बंपर जीत का श्रेय अक्षय बम को

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट इंदौर के लालबाग पहुंचे थे. जहां दोनों ही मंत्रियों ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वहां मंच से उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय बम को दिया. आपको बता दें अक्षय ने नाम वापसी के अंतिम दिन फॉर्म वापस ले लिया था और इंदौर में कोई कांग्रेस उम्मीदवार नहीं था. 

अक्षय बम के निर्णय से ऐसी जीत मिली

इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि "शंकर लालवानी को पौने 12 लाख वोटों की जीत मिली है. यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड बन गया है. शायद ही इसे अब कोई तोड़ पाए. लालवानी की सबसे बड़ी जीत का श्रेय अक्षय बम को जाता है. उनके कांग्रेस छोड़ने के साहसिक निर्णय के कारण ही यह जीत हमें मिली है."

ADVERTISEMENT

Shivraj in PM Race: 'शिवराज को देश का PM बनाओ' कांग्रेस के इस दिग्गज ने NDA से कर दी ये बड़ी डिमांड

केंद्र सरकार को लेकर ये बोले विजयवर्गीय

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से पूछे गए सवाल की यूपीए की नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू से बात चल रही है?

-नीतीश कुमार ने भी बात करने से मना कर दिया है और कल चंद्रबाबू नायडू ने कल ट्वीट के माध्यम से कह दिया था.
- हम मोदी जी के साथ है और हम NDA के साथ ही रहेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद हलचल तो होगी.

ADVERTISEMENT

-भाजपा की भी होगी और इंडिया गठबंधन की भी होगी. नीतीश जी व चंद्रबाबू नायडू 100% भाजपा के साथ है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की इन 9 लोकसभा सीटों पर हो गया बड़ा बदलाव, मिल गए सांसद, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT