mptak
Search Icon

Rajgarh Election Result 2024: हार के बाद भी फुल कॉन्फिडेंस में हैं दिग्विजय सिंह, दिया चौंकाने वाला बयान

ADVERTISEMENT

Rajgarh Election Result 2024: दिग्विजय सिंह को अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही वे लगातार पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे. इस बीच उनसे सवाल किया गया तो वे फुल कॉन्फिडेंस में नजर आए. 

social share
google news

Rajgarh Lok Sabha Seat Results: राजगढ़ का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. माना जा रहा था कि राजगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और आसानी से जीत मिल जाएगी, लेकिन नतीजों ने इस दावे को पलट दिया है. दिग्विजय सिंह को अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही वे लगातार पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे. इस बीच उनसे सवाल किया गया तो वे फुल कॉन्फिडेंस में नजर आए. 

दिग्विजय सिंह से जब सवाल किया गया कि उनके पिछड़ने का कारण क्या रहा? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "पहली बात तो मैं बधाई देना चाहता हूं माननीय खड़गे जी को, जिनके नेतृत्व में हम लोगों ने कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. और सबसे ज्यादा बधाई मैं दूंगा राहुल गांधी जी को, ये उनका प्रयास, उनकी मेहनत और उनका जो कमिटमेंट है, अपने विचारधारा के प्रति, यह उसकी जीत है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला और जब नहीं मिलेगा तो उसमें अपने आप जो अंदरूनी लड़ाई है वो शुरू हो जाएगी." क्या कुछ कहा दिग्वजिय सिंह ने सुनिये इस वीडियो में....

अपने गढ़ में हारे दिग्विजय सिंह

राजगढ़ लोकसभा सीट उस वक्त सुर्खियों में आई, जब कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा. राजगढ़ दिग्विजय सिंह का गढ़ कहा जाता है. उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान पूरे क्षेत्र में पदयात्रा की. दिग्विजय सिंह का पूरा परिवार चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरा, लेकिन नतीजों ने हैरान कर दिया है.

क्या थे 2019 के नतीजे ?

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के रोडमल नागर ने इस सीट पर कांग्रेस की मोना सुस्तानी को 4 लाख 31 हजार वोट से हराया था, जो बहुत बड़ा मार्जिन था. रोडमल नागर को 823,824 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की मोना सुस्तानी को 3,92,805 वोट मिले थे. वहीं 2014 में रोडमल नागर ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह अमलाबे को हराया था. तब रोडमल नागर को 5,96,727 वोट और अमलाबे को 3,67,990 को वोट मिले थे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: Bhopal Lok Sabha Results: विधानसभा हारे आलोक शर्मा ने लोकसभा में की जबरदस्त वापसी! 5 लाख से रिकॉर्ड जीत दर्ज की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT