MP Election 2023: चुनावी तैयारियों को लेकर अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ADVERTISEMENT

Amit Shah,MP News,MP Elections 2023, MP Assembly Election 2023, MP Election 2023 Date, MP Election 2023 Live, MP Elections 2023 News, Elections 2023, Assembly Elections 2023,अमित शाह, एमपी न्यूज, एमपी
Amit Shah,MP News,MP Elections 2023, MP Assembly Election 2023, MP Election 2023 Date, MP Election 2023 Live, MP Elections 2023 News, Elections 2023, Assembly Elections 2023,अमित शाह, एमपी न्यूज, एमपी
social share
google news

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) को महज 100 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में चुनावी तैयारियों की पूरी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संभाल रखी है. रविवार देर शाम दिल्ली में मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए पार्टी की तैयारियों की बैठक ली गई. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan), पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ( vd sharma) और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बैठक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर बनाई जाने वाली तमाम समितियों और उनके भोपाल (bhopal)में हुए दो दौरों में दिए गए टास्क का फीडबैक लिया.  शाम करीब 7 बजे दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शुरु हुई बैठक देर रात तक चली.  

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेन्द्र मोदी (pm modi) के 12 अगस्त को सागर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में अगले चार महीनों तक के इलेक्शन कैलेंडर पर चर्चा की है.

ADVERTISEMENT

सत्ता में काबिज रहने की पूरी कोशिश

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Election 2023 Live) को महज 100 दिन का ही समय शेष बचा है. इसी को देखते हुए बीजेपी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी किसी भी तरह अपनी सत्ता को गंवाना नहीं चाहती है, यही कारण है कि पूरी कमान केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने अपने हाथों मे रखी है.  बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमित शाह ने मध्य प्रदेश के कई दौरे किए हैं, जिसमें उन्होंने पार्टी नेताओं से चुनाव को लेकर चर्चा की है. पिछले महीने के आखिर में अमित शाह भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक की थी.

एक बार फिर MP आएंगे अमित शाह

अमित शाह मालवा और निमाड़ में बीजेपी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के बाद अब अपना पूरा फोकस महाकौशल (mahakaushal) और ग्वालियर-चंबल पर देने जा रहे हैं. यही कारण है कि वह जबलपुर(jabalpur) दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह जबलपुर में भी नेता और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें आने वाले चुनाव को लेकर टास्क देंगे. महाकौशल दौरे के बाद वह ग्वालियर (gwalior) आएंगे, जहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT