Big Breaking: चुनाव से पहले CM शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, लाडली बहनों को दिया रक्षाबंधन का ये बड़ा गिफ्ट

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

big breaking ladli bahna yojna cm shivraj singh chouhan big announcement rakshabandhan gift 1000 to 1250
big breaking ladli bahna yojna cm shivraj singh chouhan big announcement rakshabandhan gift 1000 to 1250
social share
google news

MP Election 2023: राजधानी भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहना सम्मेलन का बड़ा आयोजन किया गया है. यहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बड़ा दांव चलते हुए लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान कर दिया. विधानसभा चुनाव से पहले इसे शिवराज सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसके साथ ही अक्टूबर से 1250 रुपये खाते में आने लगेंगे.

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक में आज महिलाओं के खाते में 250 रुपये भेज दिए. इस महीने (सावन) में महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही अब प्रदेश में पुलिस की भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

सवा करोड़ बहनों को अब मिलेंगे 1250 रुपये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के वोटों को अपनी तरफ खींचने के लिए लाड़ली बहना स्कीम लांच की और जंबूरी में हो रहे सम्मेलन में महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है. अब मध्यप्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों को एक हजार के बजाय 1250 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे. लाड़ली बहना याजना सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों के पैर पखारे, महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की है. CM के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. लाड़ली बहना योजना पर 3D एनामॉर्फिक शो दिखाया गया है. 

ADVERTISEMENT

CM शिवराज ने घोषणाओं की लगा दी झड़ी

सीएम शिवराज ने कहा, “आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि मैं बेटियां पुलिस वाली हो गईं. बेटी अब पुलिस वाली बनेगी. अभी तक 35 फीसदी भर्ती पुलिस में होती थीं, अब ये भर्तियां बढ़ाकर 35 फीसदी कर दी हैं. बेटियां पुलिस में भर्ती होंगी और गुंडों को सबक सिखाएंगी. बाकी जितनी नौकरी हैं, उसमें 50 फीसदी भर्ती महिलाओं की होनी चाहिए. इसके साथ ही सरकारी भर्तियों में, जहां पर सरकार नियुक्ति करती है, वहां पर अलग-अलग नौकरियों में भी महिलाओं की 35 फीसदी नियुक्ति की जाएगी.’ उन्हाेंने आगे कहा- ‘लाडली बहनों तुम्हारी बेटियों की पढ़ाई फ्री में होगी, उनकी फीस तुम्हारा मामा भरवाएगा. कौन भरेगा तुम्हारा मामा भरेगा.’

ADVERTISEMENT

मंच से गाया- नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए

जंबूरी मैदान में हजारों की तादात में महिलाएं पहुंचीं और सब इंतजार कर रही थीं. सीएम ने कहा- ‘बचपन से जो तकलीफ देखी है, उसी से तय किया है कि हम. बहनों में कोई जाति-धर्म में भेद नहीं करना है. कोई हिंदू हो या मुसलमान हो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सभी के दुखों को दूर करने की बात करता हूं. अगर मैं बहनों को सशक्त करने की बात करता हूं तो मैं समाज को आगे बढ़ाने की बात करता हूं.’ बहनों और बेटियों के लिए पहली चीज है सुरक्षा और सम्मान, भाई के रहते हुए बहनों की सुरक्षा और सम्मान कैसे नहीं होगा. बहनों के साथ अगर किसी ने दुराचार किया तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

नशे की प्रवृत्ति पर लगाएंगे रोक

आज मैं एक संकल्प ले रहा हूं कि नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाया जाएगा. जहां मेरी बहनें नहीं चाहेंगी कि दारू की दुकान हो तो वहां पर दारू की दुकान नहीं खुलेगी और जहां खुली है, वहां पर बंद कर दी जाएंगी. दूसरी चीज, हमारी बहनों का प्रतिनिधित्व बढ़े, अगर उन्हें सशक्त बनाना है तो नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण दिया, जिससे वह नगर निगम अध्यक्ष बने, मेयर बनें, नगर पालिका अध्यक्ष बनें, पंचायत अध्यक्ष बनें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT