केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के इलाके गाडरवारा में गिरा BJP का ये बड़ा विकेट, इस सांसद की बढ़ाएंगे मुश्किलें

ADVERTISEMENT

Gautam Patel ex-BJP leader Bhopal MP Rao Udaypratav ticket mp election 2023
Gautam Patel ex-BJP leader Bhopal MP Rao Udaypratav ticket mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भले बीजेपी अपनी चार लिस्ट जारी कर चुकी हो, लेकिन बागियों की वजह से पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के क्षेत्र गाडरवारा से भाजपा ने नर्मदापुरम के सांसद राव उदय प्रताव सिंह को टिकट दे दिया, इसके बाद से ही पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई थी. अब इसी क्षेत्र से टिकट मांग रहे पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल के बेटे और जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही वह एक बड़े काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए और कांग्रेस ज्वाॅइन कर ली. माना जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस गाडरवारा से टिकट देकर सांसद प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल के पुत्र एवं बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गौतम पटेल आज भारी समर्थकों के साथ भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. बता दें कि गाडरवारा विधानसभा से गौतम पटेल टिकट मांग रहे थे और पार्टी द्वारा गाडरवारा विधानसभा से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बना दिया गया था, जिसके बाद से ही दलबदल की चर्चाएं तेज हो गई थीं.

काफिला देख हैरान रह गए लोग

Loading the player...

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन किया 144 उम्मीदवारों का नामों का ऐलान, सबसे पहले यहां देखें पूरी लिस्ट 

बीजेपी सांसद के लिए बनेंगे चुनौती

बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का लेटर कल वायरल होने से जिले की राजनीति और गरमा गई थी. इसके बाद आज पटेल बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले में समर्थकों के साथ भोपाल रवाना हो गए. जहां पर कमलनाथ के सामने अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली. दलबदल की संभावना के चलते कांग्रेस ने गाडरवारा शीट होल्ड कर दी गई है. अब गाडरवारा से कांग्रेस गौतम पटेल को सांसद के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: CM शिवराज के साले को हराने वाले इस निर्दलीय विधायक में थामा BJP का दामन, जानें कौन हैं वो?

गौतम पटेल के साथ जनपद उपाध्यक्ष सपना अनिल कौरव, जनपद सदस्य अजीत पटेल, दिनेश ढिमोले, दिग्विजयसिंह गर्जुर, चंद्रकात पटेल, श्रीमती शिखा शुभम कौरव, मनोज कौरव सैकड़ों पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मप्र कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

ये भी पढ़ें: .टिकट नहीं मिला तो पूर्व कांग्रेस विधायक ने छोड़ दी पार्टी, बोले- मद में हैं कमलनाथ, मजा चखाऊंगा

सीएम ने कहा- सच्चाई का साथ दीजिए: कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी निष्ठा, और सच्चाई के साथ यहां आये हैं. प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनी रखी है, हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह है. प्रदेश का किसान, नौजवान, महिलाएं सभी वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है. युवाओं का भविष्य खतरे में हैं. यदि नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में होगा तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा? उन्होंने कहा कि आप सभी सच्चाई का साथ दीजिए और मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखने में सच्चाई का साथ देंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर प्रदेश को नई पहचान देंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election: बसपा से बागी हुए इस नेता को कांग्रेस से मिला टिकट तो कार्यकर्ताओं ने कर दिया विद्रोह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT