Breaking: क्या है कमलनाथ का बॉलीवुड कनेक्शन,आखिर सिंधिया ने ये बात बोलकर क्यों पकड़ लिया अपना माथा

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Breaking News, Kamal Nath News, Bollywood News, Jyotiraditya Scindia, Scindia Statement, MP Congress
Breaking News, Kamal Nath News, Bollywood News, Jyotiraditya Scindia, Scindia Statement, MP Congress
social share
google news

Jyotiraditya Scindia Statement: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कमलनाथ को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. सिंधिया से पत्रकारों ने पूछा कि कमलनाथ बोल रहे हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार फिर से आती है तो वे एक बार फिर से आईफा अवॉर्ड कराने कोशिश करेंगे. यह सवाल सुनकर सिंधिया ने अपना माथा पकड़ लिया और बोले कि देख रहे हो इनको, क्या बोल रहे हैं ये. यहां देश में जी-20 चल रहा है और इन लोगों को आईफा अवॉर्ड कराने की पड़ी है.

सिंधिया ने कहा कि मेरे ख्याल से कमलनाथ और उनके चाहने वाले कांग्रेस नेताओं का बोरिया-बिस्तर समेटकर बॉलीवुड में ही भिजवा देना चाहिए. जहां एक तरफ बीजेपी महिलाओं को आगे बढ़ा रही है, नौजवानों को आगे ले जाने का काम कर रही है, तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ को मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड कराने की सूझ रही है.

सिंधिया ने मुरैना में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे पर कहा कि हर दल को अपनी बात रखने का हक है. लेकिन लोकतंत्र में ये कैसा तरीका है, इनका कि ये लोग पोस्टरबाजी कर रहे हैं, नारेबजाी कर रहे हैं. कमलनाथ जी तो कहते हैं कि चुनाव उत्सव है. आप ही बताएं कि कौन से उत्सव में लोग पोस्टरबाजी और नारेबाजी करते हैं.

बौखला गया है विपक्ष, इसलिए दे रहा सनातन धर्म को गाली- सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि जो इंडिया गठबंधन में 28 दल एकत्रित हुए हैं, ये लोग घबराए हुए हैं. बौखलाए हुए हैं. 140 करोड़ जनता की लहर मोदी जी के पक्ष में देखकर ये सभी डर गए और एकत्रित हो गए. अब बौखलाहट में सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं. सनातन धर्म को एड्स और लाइलाज बीमारी बता रहे हैं. क्या तरीका है इन लोगों का. सिंधिया ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता इनको सबक सिखाएगी.

ADVERTISEMENT

देश में जी-20 चल रहा और कांग्रेस नेता विदेश में भारत की आलोचना कर रहे- सिंधिया

सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक तरफ देश में जी-20 चल रहा है. दुनिया की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था का संचालन करने वाले देश भारत में आए हुए हैं और ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेता ब्रसेल्स जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं. समझ नहीं आता कि ये लोग कैसी सोच रखते हैं.

ये भी पढ़ें- MP ELECTION: आज कमलनाथ ने पटवारियों के लिए क्या किया ऐलान, जानें नरोत्तम किस पर हो रहे हैं नाराज

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT