मोहन कैबिनेट के विस्तार को लेकर आ गई बड़ी खबर, तय हो गए ये नाम; जानें कब शपथ लेंगे नए मंत्री?

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Mohan Yadav Cabinet, Shivraj Singh Chouhan, Mohan Yadav Cabinet Expansion, Jayant Malaiya, Gopal Bhargava, Vijay Shah, Kailash Vijayvargiya, Narayan Singh Kushwaha, Antar Singh Arya, Archana Chitnis, cabinet expansion,Madhya Pradesh news, madhya Pradesh,
Mohan Yadav Cabinet, Shivraj Singh Chouhan, Mohan Yadav Cabinet Expansion, Jayant Malaiya, Gopal Bhargava, Vijay Shah, Kailash Vijayvargiya, Narayan Singh Kushwaha, Antar Singh Arya, Archana Chitnis, cabinet expansion,Madhya Pradesh news, madhya Pradesh,
social share
google news

Mohan Yadav Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. रविवार को दिल्ली में हुए मंथन के बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार को हरी झंडी दे दी है. यह भी तय हो गया है कि कितने मंत्री शपथ लेंगे और कौन-कौन से दिग्गजों को दिलाई जाएगी शपथ, इसकी लिस्ट फाइनल कर ली गई है. अब मंगलवार या बुधवार की शाम 5:00 बजे मोहन यादव कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.

सबसे खास बात यह है कि मंत्रिमंडल सीनियर विधायकों को जगह दी जाएगी. जैसे कैलाश विजयवर्गीय, नौवीं बार विधायक बने गोपाल भार्गव और प्रहलाद पटेल आदि शामिल हैं. कैबिनेट में इन्हें जगह दिए जाने की प्रबल संभावना है. 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने शपथ ली थी. माना जा रहा था कि कैबिनेट का शपथ ग्रहण खरमास के बाद ही किया जाएगा, लेकिन बीजेपी ऐसी किसी भी मान्यता के अनुसार नहीं चलने वाली है और कैबिनेट का विस्तार एक-दो दिन में हो जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान दिल्ली तलब

मंत्रिमंडल के विस्तार में दो दिन इसलिए और लग रहे हैे, क्योंकि बीजेपी आलाकमान ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है. माना जा रहा है कि उनसे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होगी, इसके बाद ही कैबिनेट के नाम फाइनल किए जाएंगे. बता दें कि रविवार की शाम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर हुई सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक हुई, जिसमें एमपी के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे, लेकिन पूर्व सीएम शिवराज इस बैठक में मौजूद नहीं थे. ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात की है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहे थे. लेकिन इस बैठक में पूर्व सीएम शिवराज को नहीं बुलाया गया था, ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

ADVERTISEMENT

भी पढ़िए: पीएम मोदी का शिवराज पर निशाना? क्यों कहा कुछ लोग ब्रांडिंग कर लेते हैं

मंत्रियों की फाइनल लिस्ट पर होगी चर्चा

पूर्व सीएम शिवराज की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ बैठक होगी इसमें मंत्रिमंडल में जो नाम फाइनल किए गए हैं, इसे लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इसके बाद फाइनल लिस्ट सीएम मोहन यादव को भेजी जाएगी. फिर मंत्रिमंडल शपथ लेगा. बता दें कि इससे पहले आज यानि सोमवार को विधानसभा पहला सत्र शुरू हुआ और प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने विधायकों को शपथ दिलाई. यह दो दिन चलेगा मंगलवार को भी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़िए: सिंधिया समर्थक इन विधायकों को लग सकता है झटका! मोहन कैबिनेट में इन्हें मिलेगी जगह

विधानसभा चुनाव के बाद एमपी में बड़ा फेरबदल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. जहां बीजेपी ने 18 साल से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं कांग्रेस ने कमलनाथ को बाहर करके यंग ब्रिगेड को मौका देते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. वहीं आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अटेर में बड़े मंत्री अरविंद भदौरिया को हराने वाले हेमंत कटारे को दी गई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: BJP दिग्गजों की बैठक से नदारद रहे शिवराज अब दिल्ली तलब, नड्डा से होगी मुलाकात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT