कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 7 में से 6 सीटों पर कांग्रेस आगे, लेकिन परासिया सीट पर BJP कर रही कमाल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

kamalnath, mp politics, mohan yadav, cm mohan yadav action, mp politics, mp news, mp breaking news, chhindwara news
kamalnath, mp politics, mohan yadav, cm mohan yadav action, mp politics, mp news, mp breaking news, chhindwara news
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम पद के उम्मीदवार कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को क्लीन स्विप मिलते हुए नहीं दिख रहा है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 7 सीटें हैं लेकिन यहां पर 6 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है लेकिन परासिया सीट पर बीजेपी की ज्योति डेहरिया आगे चल रही हैं.

कमलनाथ खुद अपनी छिंदवाड़ा सीट पर काफी देर तक पीछे चलते रहे लेकिन बाद के राउंड में उन्होंने बढ़त बनाई और अब कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट पर 13497 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के विवेक बंटी साहू कमलनाथ से पीछे चल रहे हैं. वहीं सौंसर सीट पर कांग्रेस के विजय चौरे बीजेपी के नाना मोहोड से आगे हैं. पार्ढुना सीट पर कांग्रेस के नीलेश उईके बीजेपी के प्रकाश उईके से आगे चल रहे हैं.

अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस के कमलेश शाह बीजेपी के मोनिका बट्‌टी से आगे चल रहे हैं. चौरई सीट पर कांग्रेस के सुजीत चौधरी बीजेपी के लखन वर्मा से आगे चल रहे हैं. जुन्नारदेव सीट पर भी कांग्रेस के सुनील उइके बीजेपी के नत्थन शाह कुवरेती से आगे चल रहे हैं.

बीजेपी इस सीट पर चल रही है आगे

छिंदवाड़ा जिले की परासिया सीट पर कांग्रेस के सोहन वाल्मीकि बीजेपी की ज्योति डेहरिया से पीछे चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि कमलनाथ का जादू चलेगा और छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाएगी. खुद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ इस तरह के दावे कर रहे थे लेकिन इन दावों के उलट कमलनाथ के घर में ही बीजेपी एक सीट लाती हुई दिख रही है, जो अब तक ना हुआ, वह इस चुनाव में होता हुआ दिख रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ेंBJP की आंधी में कुणाल चौधरी चुनाव हारे! दोस्त जीतू पटवारी भी हार की ओर अग्रसर!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT